नई दिल्ली/गाजियाबाद: निवाड़ी इलाके से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां मामूली विवाद में कुछ बदमाशों ने रविवार रात एक 21 वर्षीय मजदूर को कार से कुचल दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम अनमोल है. उसके अन्य साथी आशीष और करीब 6 आरोपी अब भी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
प्रदीप के परिजनों ने बताया कि रविवार रात वह अपने कुछ दोस्तों के साथ ऑटो से मोदीनगर से सारा लौट रहा था. ऑटो जैसे ही मोदीनगर सारा मार्ग पर पहुंची तो सामने से आ रही कार अचानक रुक गई. आरोप है कि इस दौरान उसकी बदमाशों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद बहमाशों ने प्रदीप को ऑटो से जबरन नीचे उतारा लिया. जैसे ही प्रदीप ऑटो से उतरा तो बदमाशों ने उस पर कार चढ़ा दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.