सागर.महज दो फीट जमीन के लिए अधेड़ की हत्या के मामले से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.मृतक के बेटे का कहना है कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था, जिसे वे लोग हटा रहे थे. इसी दौरान तीन लोग लाठी-डंडे और रॉड लेकर आ गए और उसके पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मारपीट में गंभीर चोट के कारण पिता की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी सहित कैंट थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
क्या है पूरा मामला?
मृतक के बेटे अंशुल पटेल ने कहा, 'हम लोग पटेल मार्केट लिंक रोड के रहने वाले हैं. पगारा बायपास रोड पर हमारी दो फीट जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था. आज सुबह पिता के साथ पहुंचकर हम कब्जा हटा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग आदित्य जैन, आशीष जैन और फूलचंद्र जैन लाठी-डंडे और रॉड लेकर आए और गालगीलौज कर मारपीट करने लगे. मेरे पिता कुंदनलाल पटेल (46) पर रॉड और लात-घूंसों से हमला कर दिया और मारपीट में आई चोटों के कारण पिता की मौत हो गई.'