मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो फीट जमीन के चक्कर में बेटे के सामने पीट-पीटकर मार डाला, अपनी ही जमीन बचा रहा था पिता - murder over land dispute

Murder over land dispute : शहर में कानून व्यवस्था के हाल पर सवाल खड़े होने लगे हैं. अभी कोतवाली के पास हुए मर्डर का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था और सोमवार को पगारा बायपास रोड पर जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी.

Murder over land dispute
दो फीट जमीन के चक्कर में बेटे के सामने पीट-पीटकर मार डाला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 8:23 AM IST

सागर.महज दो फीट जमीन के लिए अधेड़ की हत्या के मामले से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.मृतक के बेटे का कहना है कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था, जिसे वे लोग हटा रहे थे. इसी दौरान तीन लोग लाठी-डंडे और रॉड लेकर आ गए और उसके पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मारपीट में गंभीर चोट के कारण पिता की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी सहित कैंट थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

दो फीट जमीन के चक्कर में बेटे के सामने पीट-पीटकर मार डाला

क्या है पूरा मामला?

मृतक के बेटे अंशुल पटेल ने कहा, 'हम लोग पटेल मार्केट लिंक रोड के रहने वाले हैं. पगारा बायपास रोड पर हमारी दो फीट जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था. आज सुबह पिता के साथ पहुंचकर हम कब्जा हटा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग आदित्य जैन, आशीष जैन और फूलचंद्र जैन लाठी-डंडे और रॉड लेकर आए और गालगीलौज कर मारपीट करने लगे. मेरे पिता कुंदनलाल पटेल (46) पर रॉड और लात-घूंसों से हमला कर दिया और मारपीट में आई चोटों के कारण पिता की मौत हो गई.'

Read more -

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सागर सिटी एसपी यश बिजोरिया ने कहा, ' घटना की जानकारी मिलते ही कैंट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी और घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के साथ मैंने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. प्रत्यक्षदर्शियों के साथ मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच और बयानों में सामने आया है कि जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें 46 साल के कुंदन लाल पटेल की मौत हो गई है. मामले की विवेचना कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details