हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में दिनदहाड़े युवक की हत्या, लगातार अपराध की बढ़ती घटना से कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल - Murder in sonipat - MURDER IN SONIPAT

Murder in sonipat: सोनीपत में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. युवक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आया था, इसी दौरान अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. मोके पर ही उसकी मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 18, 2024, 5:23 PM IST

सोनीपत:सोनीपत में लगता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त होता जा रहा है. हत्या की लगातार वारदात से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

दिनदहाड़े हत्या की वारदात: ताजाा मामला सोनीपत के गांव मोहना से सामने आया है, जहां सरेआम तीन अज्ञात बदमाशों ने एक रवि नाम के युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. घटनास्थल पर ही रवि की मौत हो गयी. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बच्चों को स्कूल छोड़ते वक्त की घटना:प्राप्त जानकारी के गांव मोहना निवासी रवि रोजाना की तरह आज भी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था. इस दौरान बताया जा रहा है कि गांव के चौक पर ही तीन अज्ञात बदमाशों ने रवि पर गोलियां चला दी. रवि को 6 से 7 गोलियां मारी गयी. नतीजतन रवि की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि रवि का भाई दीपक हत्या के मुकदमे में जेल में बंद है. इसलिए वारदात को आपसी रंजिश से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

पुलिस की कार्रवाई:मामले में जानकारी देते हुए मुहाना थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि "उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली मारी गई है. मृतक रवि गांव मोहना का रहने वाला है. रवि अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए आया था. इस दौरान रवि को गोलियां मारी गई है. 7 से 8 खोल मिले हैं और इतने निशान रवि के शरीर पर भी हैं. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. रवि एक निजी कंपनी में काम करता था".
ये भी पढ़ें: सोनीपत में पूर्व फौजी की हत्या से सनसनी, खुद के दुकान के अंदर डीप फ्रिज से बरामद हुआ शव

ये भी पढ़ें: महम में डीसी गैंग के गुर्गे के चाचा वजीर सिंह की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में एक अन्य घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details