आगरा :ताजमहल के पास हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित 'लकड़हारा मस्जिद' में महिला की हत्या के मामले में पुलिस 11 दिन बाद भी खाली हाथ है. महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी. अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिलने पर दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही गई थी. भले ही पुलिस अभी खाली हाथ है. मगर, महिला की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. सोशल मीडिया की एक भड़काऊ पोस्ट ने माहौल खराब करने के प्रयास पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, मोहब्बत की निशानी ताजमहल के पूर्वी के पास अति सुरक्षित क्षेत्र में स्थित लकड़हारा मस्जिद में 19 मई को एक महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. जिसके बाद महिला से दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी. शव की शिनाख्त ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली 38 वर्षीय महिला के रूप में हुई थी. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो महिला की हत्या की कड़ियां आपस में नहीं जुड़ीं. महिला की बेटी भी पुलिस से हत्यारोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर चुकी है.
पहले सोशल मीडिया पर चर्चा, अब भड़काऊ पोस्ट :बता दें कि, मस्जिद में महिला की हत्या और दुष्कर्म की आशंका के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में महिला की हत्या और पुलिस के खाली हाथ होने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में अब हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है. जिसमें महिला को हिंदू बताया गया है. भड़काऊ पोस्ट में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था. ये भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट दीपक शर्मा की आइडी से अपलोड की गई है. जबकि, महिला की पहचान हो चुकी है.