कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक गांव में अहले सुबह एक विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसका पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के बाद खुलासा करते हुए हत्या करने वाले मृतका के सगे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि नाजायज संबंध को लकेर लेकर हत्या की थी.
कैमूर में हत्या का खुलासा:घटना के संबंध में मोहनियां अनुमंडल डीएसपी दिलीप कुमार ने दुर्गावती थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि आज सुबह उधपुरा गांव में एक 50 से 55 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसे पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतका का पुत्र बताया जाता है. जिसने नाजायज संबंध को लेकर अपने मां को गोली मारकर हत्या कर दी.
"कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह एक विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसका पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के बाद खुलासा करते हुए हत्या करने वाले मृतका के सगे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नाजायज संबंध को लकेर लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था."-दिलीप कुमार डीएसपी, मोहनिया