नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एकतरफा प्यार में हुए मर्डर केस में महज 20 घंटे के भीतर सुलझाकर आरोपियों को सलाखों की पीछे पहुंचा दिया. मामला लिंक रोड इलाके का है. जहां कबाड़ी भानू उर्फ निशांत की हत्या के केस को पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. भानू बिहार का रहने वाला था और एक साल से महाराजपुर में अकेला रहकर कबाड़ी का काम कर रहा था. हत्या के पीछे भानू उर्फ निशांत का एक तरफा प्रेम बताया जा रहा है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि भानू, एक लड़की से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन वह लड़की पहले से ही किसी अन्य शख्स राजू के साथ रिश्ते में थी और उसी से शादी करना चाहती थी. पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि भानू को रास्ते से हटाने के लिए लड़की और उसके प्रेमी राजू ने मिलकर हत्या की साजिश रची और गुरुवार रात धारदार हथियार से भानू की हत्या कर दी. हत्या के बाद भानू का शव महाराजपुर स्थित ईदगाह के पास सड़क पर पाया गया.
हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल जानकारी के आधार पर शुक्रवार देर रात रानी और राजू को गिरफ्तार कर लिया. सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने बताया कि दोनों ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है. भानू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस इस हत्या के अन्य पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.