अमेठी:जिले से 14 साल के छात्र की हत्या कर दी गयी. उदय नगर थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार के 14 साल का बेटा 18 अप्रैल को स्कूल गया था, लेकिन वह स्कूल से वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने छात्र की खोजबीन शुरू की.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
शनिवार को गांव के पास जंगल में छात्र का शव मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की.
वहीं, इस मामले में अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को 14 वर्षीय छात्र के परिजनों ने लापता होने की सूचना दी थी. छात्र घर से निकला था पर वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद छात्र की तलाश की गई. अब छात्र का शव जंगल में मिला. इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.