उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में 14 वर्षीय छात्र की हत्या, तीन दिन पहले हुआ था गायब, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - crime news - CRIME NEWS

अमेठी में गुरुवार से स्कूल से गायब छात्र का शव जंगल में शनिवार को मिला. वहीं, इसको लेकर छात्र के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 11:00 PM IST

अमेठी:जिले से 14 साल के छात्र की हत्या कर दी गयी. उदय नगर थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार के 14 साल का बेटा 18 अप्रैल को स्कूल गया था, लेकिन वह स्कूल से वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने छात्र की खोजबीन शुरू की.

अमेठी में 14 वर्षीय छात्र की हत्या

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

शनिवार को गांव के पास जंगल में छात्र का शव मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की.

वहीं, इस मामले में अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को 14 वर्षीय छात्र के परिजनों ने लापता होने की सूचना दी थी. छात्र घर से निकला था पर वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद छात्र की तलाश की गई. अब छात्र का शव जंगल में मिला. इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इटावा में बालक की हत्या

इटावा के ग्राम सिरसा से पांच दिन पहले लापता बालक का शव जमुना किनारे स्थित जंगल के एक गड्ढे में क्षत विक्षत हालत में मिला. इसके बाद गांव में दहशत फैल गई. बालक 14 अप्रैल को घर से बाहर खेलने के लिए जाने की बात कह कर निकाला था. परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी. बालक के पिता का आरोप है उसके पुत्र की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: PUBG GAME के जरिए पहले छात्रा से की दोस्ती फिर रेप कर किया ब्लैकमेल - BARABANKI Crime News

ये भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया - Farrukhabad Crime

ABOUT THE AUTHOR

...view details