बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में उद्योग विभाग के रिटायर्ड जीएम की पीट-पीटकर हत्या, बस इतनी सी बात पर मार डाला - RETIRED GM BEATEN TO DEATH

सहरसा में रास्ते के विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. जहां पड़ोसी ने सेवानिवृत्त उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को पीट-पीटकर मार डाला.

Retired GM Beaten To Death
रिटायर्ड जीएम की पीट-पीटकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2024, 12:10 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है. रास्ता विवाद में पड़ोसी ने सेवानिवृत्त उद्योग विभाग के महाप्रबंधक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना के खजूरी गांव वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है. मृतक की पहचान जवाहर पासवान के रूप में हुई है.

रास्ते को लेकर हुआ विवाद:घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटना को लेकर मृतक के पुत्र राजसागर ने पुलिस को बताया कि कल से उनकी घर की गली में प्लास्टर का काम हो रहा था. उनके घर के पीछे रमेश पासवान रहता है, जिसका उसी गली से जाना-आना होता था. जवाहर पासवान के द्वारा कहा गया कि दो दिन इस गली से होकर नहीं जाएं और दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करें.

पड़ोसियों ने रिटायर्ड जीएम को मार डाला: जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी गली में काम चल रहा था. इसी दौरान सनोज कुमार, सरोज कुमार और रमेश पासवान वहां आ धमके और रिटायर्ड जीएम के बेटे से गाली-गलौज करने लगे. जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. बेटे को बचाने जब जवाहर पासवान आये तो उनके के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. बेटे का आरोप है कि पड़ोसियों ने जवाहर पासवान के साथ बेरहमी से मारपीट की. इस कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

"घर के पीछे रमेश पासवान रहता है, उसको मेरे पिता ने कहा कि रास्ते पर प्लास्टर हो जाएगा तब इधर से आना-जाना कीजिएगा. गुरुवार को उसी गली में काम चल रहा था. इसी दौरान सनोज कुमार, सरोज कुमार और रमेश पासवान आकर गाली गलौज करने लगे. जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. जब बीच में पापा बचाने आए तो उनको सभी मिलकर पीटने लगें. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई."-राजसागर, मृतक का पुत्र

क्या कहती है पुलिस?:इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि ये घटना बैजनाथपुर खोजरी की है. जहां जवाहर पासवान की आपसी विवाद में मारपीट के दौरान मौत हो गई. घटना का कारण प्लास्टर करने को लेकर विवाद हुआ है. आवेदन प्राप्त हो चुका है. जांच कर आगे कार्रवाई की जा रही है.

"जवाहर पासवान की आपसी विवाद में मारपीट के दौरान जख्मी होने से मौत हो गई है. विवाद का कारण रास्ते पर प्लास्टर करना था. इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने आवेदन दे दिया है. परिजनों के बयान के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है."-आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ

पढ़ें-घर में घुसकर एक भाई को पीट-पीटकर मार डाला, दूसरे की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details