सहरसा: बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है. रास्ता विवाद में पड़ोसी ने सेवानिवृत्त उद्योग विभाग के महाप्रबंधक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना के खजूरी गांव वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है. मृतक की पहचान जवाहर पासवान के रूप में हुई है.
रास्ते को लेकर हुआ विवाद:घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटना को लेकर मृतक के पुत्र राजसागर ने पुलिस को बताया कि कल से उनकी घर की गली में प्लास्टर का काम हो रहा था. उनके घर के पीछे रमेश पासवान रहता है, जिसका उसी गली से जाना-आना होता था. जवाहर पासवान के द्वारा कहा गया कि दो दिन इस गली से होकर नहीं जाएं और दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करें.
पड़ोसियों ने रिटायर्ड जीएम को मार डाला: जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी गली में काम चल रहा था. इसी दौरान सनोज कुमार, सरोज कुमार और रमेश पासवान वहां आ धमके और रिटायर्ड जीएम के बेटे से गाली-गलौज करने लगे. जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. बेटे को बचाने जब जवाहर पासवान आये तो उनके के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. बेटे का आरोप है कि पड़ोसियों ने जवाहर पासवान के साथ बेरहमी से मारपीट की. इस कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.