बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीण चिकित्सक की हत्या, अपराधियों ने सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट - SAHARSA MURDER

सहरसा में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने चिकित्सक के सिर में गोली मारी.

Murder In Saharsa
सहरसा में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2024, 11:03 AM IST

सहरसाःबिहार के सहरसा में हत्या का मामला सामने आया है. बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर दी. चिकित्सक के सिर में गोली मारी गयी है. घटना शनिवार बीते देर रात बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव की है. मृतक 40 वर्षीय रेवती रमण थे, जो बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव का रहने वाले थे.

सिर में गोली मारीः इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के सम्बंध में मृतक का भाई ओमप्रकाश मंडल ने बताया है कि रेवती रमन मेडिकल दुकान में बैठे हुए थे तभी कुछ अज्ञात अपराधी आए और सिर में गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जमीनी विवाद में हत्याः मृतक के परिजनों ने पुराने जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की है. परिजन का कहना है कि आपसी दियादी में पूर्व से ही 6 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

छानबीन कर रही पुलिसः पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की तलाश में जुट गई है. बसनही थाना के सब इंस्पेक्टर मो हारून खान ने बताया कि इसकी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर जांच होगी. आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने बहुत जल्द ही खुलासा करने का दावा की है.

"घटना बसनही थाना के मधेपुरा झिटकिया गांव की है. अज्ञात अपराधियों ने मेडिकल दुकानदार की गोलीमार कर हत्या कर दी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई होगी."-मो. हारून खान, सब इंस्पेक्टर

यह भी पढ़ेंःपत्नी की चाकू से हत्या करने के बाद पति ने की खुदकुशी, जांच को पहुंची FSL टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details