सहरसाःबिहार के सहरसा में हत्या का मामला सामने आया है. बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर दी. चिकित्सक के सिर में गोली मारी गयी है. घटना शनिवार बीते देर रात बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव की है. मृतक 40 वर्षीय रेवती रमण थे, जो बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव का रहने वाले थे.
सिर में गोली मारीः इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के सम्बंध में मृतक का भाई ओमप्रकाश मंडल ने बताया है कि रेवती रमन मेडिकल दुकान में बैठे हुए थे तभी कुछ अज्ञात अपराधी आए और सिर में गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जमीनी विवाद में हत्याः मृतक के परिजनों ने पुराने जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की है. परिजन का कहना है कि आपसी दियादी में पूर्व से ही 6 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.