रोहतास :बिहार के रोहतास से प्रेम प्रसंग में अपहरण और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 16 साल के लड़के की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया. इंसानियत को झकझोर देने वाली यह घटना जिले के अकोढ़ीगोला इलाके की है.
रोहतास में नाबालिग प्रेमी की हत्या : पुलिस के मुताबिक, बीते 6 फरवरी को अकोढीगोला के महुअरी से 16 वर्षीय किशोर अंकुश कुमार का अपहरण किया गया. बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर नहर में फेंक दिया गया. 9 फरवरी को नोखा थाना के परसर टोला के पास नहर से अंकुश कुमार का शव बरामद किया गया.
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार : पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिक बालक को निरुद्ध किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपना अपराध पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है.
''प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को छुपाने के लिए उसे नहर में फेंक दिया गया था. मामले में SIT का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई.''- कोटा किरण कुमार, एएसपी, डेहरी, रोहतास