ETV Bharat / state

दिल्ली हादसे की जांच हो और दोषियों को सजा मिले, अखिलेश प्रसाद सिंह बोले-'आखिर सरकार चुप क्यों?' - DELHI ACCIDENT INVESTIGATION

दिल्ली हादसे को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने हादसे की जांच की मांग की है.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2025, 3:25 PM IST

पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली हादसे पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी और दिल्ली में कोई घटना घटती थी तो लोग आरोप लगाते थे. अब तो दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है और ऐसी घटना दिल्ली जैसे शहर में होता है तो ये गंभीर चिंता का विषय और दुखदाई है. इसकी जांच होनी चाहिए.

दिल्ली हादसे पर सरकार चुप: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना हुई है कहीं ना कहीं यह बहुत बड़ी लापरवाही है. आप समझ लीजिए की ट्रेन कहां आ रही थी और फिर से किस प्लेटफार्म नंबर पर आने की घोषणा की गई. इस लापरवाही के कारण भगदड़ हुई. दिल्ली स्टेशन पर व्यवस्था नहीं के बराबर है. इस तरह की स्थिति कई रेलवे स्टेशनों पर बनी हुई है लेकिन सरकार पूरी तरह से चुप है.

पटना में अखिलेश प्रसाद सिंह (ETV Bharat)

सरकार की बड़ी लापरवाही: उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना हुई है वह सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही है. कहीं ना कहीं इसकी जांच होनी चाहिए सिर्फ जांच ही नहीं होनी चाहिए और जांच के बाद जो रिपोर्ट है उसके आधार पर कार्रवाई भी होनी चाहिए कि आखिर किन लोगों के लापरवाही से इस तरह के हादसे हुए हैं.

अमेरिका में भारतीयों का अपमान: वहीं, अमेरिका द्वारा अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने पर कहा कि ये सवाल तो 56 इंच वाले से प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए, वो वहां जाकर भीगी बिल्ली क्यों बन जाते हैं. भारतीयों का अपमान हो रहा है और सरकार भीगी बिल्ली बनी हुई है. अखिलेश सिंह ने कहा कि दिल्ली में पहले आम आदमी पार्टी की सरकार थी तो भारतीय जनता पार्टी के लोग खुद से कुछ बोलते रहते हैं लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है.

"केंद्र सरकार को जांच कर लापरवाही करने वाले जो अधिकारी है जो कर्मी है उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. देश के प्रधानमंत्री अमेरिका गए हुए हैं और भीगी बिल्ली बने हुए हैं. अमेरिका से लगातार भारतीयों को बाहर किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. प्रधानमंत्री को इस मामले पर भी जवाब देना होगा." -अखिलेश सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष

ये भी पढ़ें

पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली हादसे पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी और दिल्ली में कोई घटना घटती थी तो लोग आरोप लगाते थे. अब तो दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है और ऐसी घटना दिल्ली जैसे शहर में होता है तो ये गंभीर चिंता का विषय और दुखदाई है. इसकी जांच होनी चाहिए.

दिल्ली हादसे पर सरकार चुप: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना हुई है कहीं ना कहीं यह बहुत बड़ी लापरवाही है. आप समझ लीजिए की ट्रेन कहां आ रही थी और फिर से किस प्लेटफार्म नंबर पर आने की घोषणा की गई. इस लापरवाही के कारण भगदड़ हुई. दिल्ली स्टेशन पर व्यवस्था नहीं के बराबर है. इस तरह की स्थिति कई रेलवे स्टेशनों पर बनी हुई है लेकिन सरकार पूरी तरह से चुप है.

पटना में अखिलेश प्रसाद सिंह (ETV Bharat)

सरकार की बड़ी लापरवाही: उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना हुई है वह सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही है. कहीं ना कहीं इसकी जांच होनी चाहिए सिर्फ जांच ही नहीं होनी चाहिए और जांच के बाद जो रिपोर्ट है उसके आधार पर कार्रवाई भी होनी चाहिए कि आखिर किन लोगों के लापरवाही से इस तरह के हादसे हुए हैं.

अमेरिका में भारतीयों का अपमान: वहीं, अमेरिका द्वारा अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने पर कहा कि ये सवाल तो 56 इंच वाले से प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए, वो वहां जाकर भीगी बिल्ली क्यों बन जाते हैं. भारतीयों का अपमान हो रहा है और सरकार भीगी बिल्ली बनी हुई है. अखिलेश सिंह ने कहा कि दिल्ली में पहले आम आदमी पार्टी की सरकार थी तो भारतीय जनता पार्टी के लोग खुद से कुछ बोलते रहते हैं लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है.

"केंद्र सरकार को जांच कर लापरवाही करने वाले जो अधिकारी है जो कर्मी है उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. देश के प्रधानमंत्री अमेरिका गए हुए हैं और भीगी बिल्ली बने हुए हैं. अमेरिका से लगातार भारतीयों को बाहर किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. प्रधानमंत्री को इस मामले पर भी जवाब देना होगा." -अखिलेश सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.