रायगढ़:28 जनवरी को थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के सामने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी हत्या के बाद ओडिशा भागने की तैयारी में था.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के ग्राम नावापाली का है. यहां मेन रोड पर 28 जनवरी को एक युवक की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मामले में जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों से प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि मृतक विशाल सिंह ठाकुर रायगढ़ का रहने वाला था. हालांकि वो मूल निवासी उत्तर प्रदेश का था.
जमीन विवाद में की हत्या:हत्या वाले दिन नवापाली मेन रोड में वो अपनी जमीन को पटवाने के लिए जेसीबी लेकर गया था. इस जमीन से सटा हरिलाल खड़िया का भी जमीन है. हरिलाल खड़िया जमीन को समतलीकरण करने पर बरसाती पानी उसके खेत में घुस जाने से खेती किसानी में नुकसान होने की बात कह कर काम करने से मना किया था. इस पर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ. इस दौरान हरिलाल खड़िया अपने पास रखे टांगी से विशाल सिंह के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गया था.
जांच के दौरान हरिलाल खड़िया का नाम सामने आया. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.-अभिनव उपाध्याय, सीएसपी, रायगढ़
आरोपी गिरफ्तार:जानकारी के बाद पुलिस ने जांच तेज की. तब पता चला कि हरिलाल खड़िया गांव के सामने पहाड़ पर जा छिपा है. जानकारी के बाद सीएसपी रायगढ़ और टीआई चक्रधर नगर के साथ पुलिस टीम देर शाम अंधेरे में सर्चिंग करती रही. सोमवार सुबह संदेही को उसके घर के पास देखने की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम माझापारा पहुंची और संदेही हरिलाल खड़िया को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान हरिलाल खड़िया ने बताया कि विशाल सिंह ने अपशब्द कहे थे, इसलिए उसकी हत्या कर दी. उसने बताया कि वो ओडिशा भागने की फिराक में था. फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.