बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिवाली की रात भाई बना कातिल, घर से बुलाया फिर दोस्त के साथ मिलकर मार दी गोली - PURNEA MURDER

पूर्णिया में दिवाली के दिन दिल दहलाने वाली घटना हुई है. चचेरे भाई ने ही अपने भाई को गोली मारकर हत्या कर दी.

पूर्णिया में हत्या
पूर्णिया में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2024, 3:28 PM IST

पूर्णिया: पूर्णिया में युवक की हत्याकर दी. वारदात को अंजाम युवक के चचेरे भाई ने दो दोस्तों के साथ के साथ दिया. वह दिवाली की रात घर में दीया जला रहा था. तभी उसका चचेरा भाई अपने दो दोस्तों के साथ उसके घर आया. युवक को अपने साथ गांव लेकर चला गया और गोली मार दी. दिवाली की रात हत्या से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मीरगंज के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"मनीष के परिजन के द्वारा लिखित मामला दर्ज किया गया है. चचेरे भाई राजा और उसके दो दोस्तों पर आरोप लगाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर ली है. सभी आरोपी गांव से फरार हैं. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी कर ली जाएगी."-राजीव कुमार, थाना प्रभारी, मीरगंज

दिवाली की रात युवक की हत्या:दरअसल, घटना पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव की है. बताया जाता है कि घर में दीपावली की धूम थी. मनीष भी परिवार के साथ दीपावली की खुशी मना रहा था. उसी वक्त चचरे भाई राजा अपने दो दोस्तों के साथ घर आकर मनीष को अपने साथ गांव के पास ले जाकर गोली मार दी. जिससे मनीष बुरी तरह जख्मी हो गया.

इलाज के दौरन मौत:गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर गए तो मनीष को खून से लथपथ पाया. अनान-फानन में उसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घर में दीपावली की खुशी मातम में बदल गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद राजा अपने दोस्तों के साथ गांव से फरार हो गये.

"चचेरे भाई राजा ने अपने दोस्तों के साथ घर आया और बड़े भाई 28 वर्षीय मनीष को गांव के स्कूल के पास ले जाकर गोली मार दी, जबकी उनलोगों का रोज साथ में उठना बैठना था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी गाव छोड़कर फरार है."- संत कुमार साह, मृतक का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details