पटना: बिहार के पटना में हत्या का मामला सामने आया है. शनिवार की शाम पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप पर फायरिंग की गयी. इस गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति को गोली लगने से मौत हो गयी है. दही गोप की हालात नाजूक है.
पेठिया बाजार में फायरिंग: घटना दानापुर थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार की है. दानापुर एएसपी भानुप्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटना की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की बात कही है. एएसपी ने बताया कि दो लोगों पर फायरिंग की गयी है जिसमें एक की मौत हो गयी है.
दानापुर एएसपी भानुप्रताप सिंह (ETV Bharat) "दो लोगों को गोली मारी गई है. एक व्यक्ति की मौत हो गई. दूसरा व्यक्ति दही गोप उर्फ रंजीत कुमार बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिसे इलाज के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना की जांच की जा रही है."-भानुप्रताप सिंह, एएसपी, दानापुर
5 की संख्या में थे अपराधी: गोलीबारी की इस घटना में मृतक की पहचान गोरख राय के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पहले से अपराधी घात लगाए बैठे थे. जैसे ही दही गोप बाजार आए उनपर गोलियों की बौछार कर दी गयी. बताया जा रहा है कि अपराधी पांच की संख्या में थे. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.
छावनी परिषद क्या है?: रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण क्षेत्र में आने वाला नागरिक प्रशासन निकाय होता है. सेना के छावनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के देखरेख का जिम्मा इसी परिषद के पास होता है. इसकी स्थापना 2006 में हुई थी. इसके अध्यक्ष निर्वाचित, मनोनीत और पदेन सदस्य होते हैं. दही गोप भी पूर्व में इसी परिषद के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः