पटना: राजधानी पटनाके पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में अपराधियों का तांडव देखने को मिला, जहां पीएमसीएच के गेट पर अपराधियों ने झारखंड के रहने वाले एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है.
पीएमसीएच में गोली मारकर हत्या:मृतक की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले के डोगरा निवासी जवाहर दास के पुत्र विनय कुमार दास के रूप में हुई है. विनय कुमार दास फिलहाल पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला में अपने परिवार के साथ रहते थे.
बाइक सवार अपराधियों से विवाद के बाद मारपीट: घटना के बारे में टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधी बीती शाम आये और किसी बात को लेकर उनकी विनय कुमार दास के साथ बकझक हो गई. धीरे-धीरे बात काफी बढ़ गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. दोनों अपराधी विनय कुमार दास को पीटने लगे.
"खुद को बचाने के लिए विनय भागने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें दो गोली मार दी. गोली मारकर दोनों भाग गए. विनय गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई है."-अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी