नवादा:नवादा में एक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने हत्या कर खुलासा कर लिया. पुलिस ने हत्या में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. सबसे हैरानी की बात यह है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी है. मृतक की पत्नी ने अपने दो प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
नवादा में हत्या का खुलासा:नवादा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर हत्या का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग दो लोगों से चल रहा है. दोनों पहले मुंबई में साथ में काम करते थे और अच्छे दोस्त भी थे. दोनों का अवैध संबंध मृतक की पत्नी से था. दोनों के करतूत की जानकारी हुई तो पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा. मृतक की पत्नी अपने पति को मुंबई जाकर रहने के लिए बोलने लगी. जिसका पति ने विरोध किया.
गला काटकर हत्या, बोरे में भरकर फेंका:उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी और दोनों प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर रास्ते से हटाने का साजिश रचने लगी. इसी साजिश के तहत एक प्रेमी मुंबई से आया और तीनों मिलकर एक दुकान में ले जाकर गला काटकर हत्या कर दी. फिर दोनों ने शव का हाथ और पैर काटकर अलग-अलग करके अलग बोरे में बांधकर अनिला से सुंदर जाने वाली रास्ता में फेंक दिया. इस बात की जानकारी मृतका की पत्नी को भी थी.
मुंबई से गिरफ्तार किया:अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार ने बताया कि अगले दिन सुबह मृतक की पत्नी थाने में अपने पति के गायब होने की बात बताई. इसके बाद तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना का आवेदन कर मुंबई में रह रहे आरोपी को नवादा पुलिस द्वारा मुंबई से गिरफ्तार का नवादा लायी. इसके द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया. इसके बाद उनके अन्य दोनों सहयोगी मित्र की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार तीन अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.