उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, उधार दिए रुपये मांगने निकला था - murder of young man in meerut - MURDER OF YOUNG MAN IN MEERUT

मेरठ कोतवाली थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या (Murder in Meerut) के बाद क्षेत्र में सनसनी है. पुलिस की प्राथमिक जांच में उधारी के रुपये मांगने पर हत्या की बात कह रही है. बहरहाल हत्यारोपी फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 7:00 PM IST

मेरठ :मेरठ में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में प्लाॅट से बरामद हुआ. उसकी डेडबॉडी के पास से ही खून से सनी एक कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है. इसके बाद पुलिस हत्या के दृष्टिकोण से छानबीन में जुट गई है.

मेरठ में युवक की हत्या के बाद एकत्र भीड़. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

पुलिस के अनुसार युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के सोहराब गेट क्षेत्र के रहने वाले शाहिद के रूप में हुई है. शाहिद मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहा था. उसकी पत्नी नाजो और एक रिश्तेदार ने बताया कि शाहिद ने कुछ समय पूर्व लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित नूर गार्डन के रहने वाले मोबिन को कुछ रुपये उधार दिए थे. उसके बाद बीते दिन वह अपने पैसे मांगने गया था. उसके बाद बाद पत्नी अपने पति को फोन करती रही, लेकिन कॉल नहीं उठी. जिसके बाद सोमवार सुबह वह उस व्यक्ति के यहां पहुंची जिस पर उसके पति ने अपने पैसे बताए थे, लेकिन वहां घर में कोई नहीं मिला.

मेरठ में युवक की हत्या के बाद एकत्र भीड़. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

परिजनों का कहना है कि शाहिद यह कहकर गया था कि अपने पैसे लेने जा रहा है. पत्नी नाजो अपने पति के शाहिद के जीजा इरफान के पास पहुंची और पूरा मामला बताया. सोमवार सुबह वह अपने पति की तलाश कर रही थी, तभी एक डेडबॉडी मिलने की उसे जानकारी हुई. शाहिद की तीन साल पहले शादी हुई थी, जबकि 9 माह की मासूम बेटी है. फिलहाल शाहिद की पत्नी ने मोबिन नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है.

एसपी सिटी ने बताया कि शाहिद की पत्नी ने मोबिन पर जान से मारने का आरोप लगाया है. शाहिद की पत्नी की शिकायत दर्ज कर ली गई है. प्रथमदृश्यट्या प्रतीत होता है कि कुल्हाड़ी और दराती से शाहिद की हत्या की गई है. बहरहाल हत्यारोपी फरार है. तमाम बिंदुओं पर तफ्तीश के साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : 50 लाख रुपये की बीमा राशि के लिए बहन ने करा दी सगे भाई की हत्या, कार चालक के साथ रस्सी से घोंट दिया गला - Murder In Meerut

यह भी पढ़ें : घर में अकेली किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, माता-पिता गए थे घर से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details