उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारू के लिए दोस्त बना दानव! शराब पार्टी में हुआ झगड़ा तो तवे से पीट-पीटकर किया मर्डर - dead body found in friend house

मेरठ के सरधना थाना इलाके में दारू के लिए दोस्त ही दोस्त के लिए दानव बन गया. शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद तवे से पीट पीटकर कर दी हत्या. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोस्त बना दानव!
दोस्त बना दानव!

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 4:39 PM IST

दोस्त बना दानव !

मेरठ: यूपी के मेरठ में एक दोस्त ही दोस्त के लिए दानव बन गया. सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़ने में दोस्त ने ही दोस्त की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. शुरुआती जांच के मुताबिक यह खुलासा हुआ है कि मृतक दोस्त के यहां गया था. वहीं दारु पार्टी के दौरान झगड़ा हुआ और दोस्त ही दोस्त का दुश्मन बन गया. पूरे मामले की गहराई से पुलिस पड़ताल कर रही है.

दोस्त के घर मिला शवःबता दें कि गुरुवार को सरधना के कपसाड़ गांव में पिंटू के घर से उसके ही दोस्त का शव बरामद हुआ. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों का कहना है कि शाम को अजय घर से गया था, उसके बाद से नहीं लौटा..

एसपी ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का किया दावा:एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि थाना सरधना के कपसाड गांव में अजय का शव पिंटू के घर में मिला था. इस बारे में जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घर से शव को बरामद करके कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उसकी खोजबीन जारी है.

मृतक शराब पीने का था आदी:ग्रामीणों के मुताबिक मृतक अजय रोजाना शराब पीने का आदी था. आरोपी पिंटू के घर से भारी तादाद में शराब के पाउच को पुलिस ने बरामद की है. एसपी देहात ने कहा कि हत्यारे को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : शराबी पतियों की मारपीट, कलह से परेशान महिलाओं ने ठेका फूंका, तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details