मेरठ: यूपी के मेरठ में एक दोस्त ही दोस्त के लिए दानव बन गया. सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़ने में दोस्त ने ही दोस्त की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. शुरुआती जांच के मुताबिक यह खुलासा हुआ है कि मृतक दोस्त के यहां गया था. वहीं दारु पार्टी के दौरान झगड़ा हुआ और दोस्त ही दोस्त का दुश्मन बन गया. पूरे मामले की गहराई से पुलिस पड़ताल कर रही है.
दोस्त के घर मिला शवःबता दें कि गुरुवार को सरधना के कपसाड़ गांव में पिंटू के घर से उसके ही दोस्त का शव बरामद हुआ. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों का कहना है कि शाम को अजय घर से गया था, उसके बाद से नहीं लौटा..