झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश का खौफनाक अंत, टांगी से काटकर युवक की हत्या - Murder In Old Rivalry

Murder in Lohardaga. लोहरदगा में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. पुरानी रंजिश में एक युवक की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-March-2024/jh-loh-02-yuwakhatya-pkg-jh10011_13032024174504_1303f_1710332104_429.jpg
Murder In Lohardaga

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 9:03 PM IST

लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र पतलो गांव में बुधवार को एक युवक की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान पतलो गांव निवासी हाउड़ा चिक बड़ाइक के पुत्र ईश्वर बड़ाइक (30) के रूप में की गई है. हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

जानकारी के अनुसार दो साल पहले ईश्वर का गांव के ही दिगंबर चिक बड़ाइक के पुत्र प्रदीप चिक बड़ाइक से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस बात को दो साल बीच चुके थे. ईश्वर मामले को भूल भी चुका था, लेकिन प्रदीप चिक इस बात को भूल नहीं सका था. वह अंदर ही अंदर सुलग रहा था ईश्वर से बदला लेने की योजना बना रहा था.

टांगी से ताबड़तोड़ वार कर सुला दी मौत की नींद

प्रदीप को बुधवार को बदला लेने का मौका मिल गया. अपने घर के समीप ही ईश्वर चिक बड़ाइक की गर्दन और सिर पर टांगी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद भी आरोपी प्रदीप वहीं खड़ा रहा और ईश्वर को तड़पता देखता रहा.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

वहीं घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने फौरन मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदीप चिक बड़ाइक और उसके पिता दिगंबर चिक बड़ाइक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जब्त कर लिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस पूरे मामले में गहन जांच में जुट गई है. घटना की पुष्टि सेन्हा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हत्या के बाद इलाके में सनसनी

वहीं गांव में हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग हैरान हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि प्रदीप इतना खतरनाक कदम उठा सकता है. लोग मामले में तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

अपराधियों ने की घर में घुसकर युवक की हत्या, चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार

शक, साजिश और हत्या की वारदात का खुलासा, हत्या में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार

लोहरदगा में फायरिंगः गोली मारकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या, लोगों ने किया रोड जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details