उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में गोली लगने से विवाहिता की मौत, पुलिस सुलझा रही हत्या की गुत्थी - Murder in kanpur

कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता (32) की तमंचे से गोली लगने से मौत (Murder in kanpur) हो गई. पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध पाया गया. इस मामले में विवाहिता का पति और भाई पुलिस की रडार पर हैं.

कानपुर में विवाहिता की हत्या.
कानपुर में विवाहिता की हत्या. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 7:59 PM IST

कानपुर में विवाहिता की मौत. (वीडियो क्रेडिट: मीडिया सेल, कमिश्नरेट पुलिस)

कानपुर :सीसामऊ थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से विवाहिता (32) की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने विवाहिता के पति और उसके सगे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का शक इन्हीं दोनों पर है. पुलिस के अनुसार तमंचा रखने के साथ ही दोनों पर हत्या का भी शक है.

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम के अनुसार सोमवार सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच सीसामऊ थाना क्षेत्र में 32 साल की मनीषा यादव को गोली लग गई. परिजन उसे लेकर एलएलआर अस्पताल पहुंचे और वहां डॉक्टरों से कहा कि मनीषा को सरिया लग गई है. हालांकि डॉक्टरों ने चोट देखते ही बोला कि यह गन शॉट का मामला है. इसके बाद पुलिस तक जानकारी पहुंची और एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. परिजनों से बात के बाद कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. हालांकि, घंटों बाद भी घर के कमरे में खून पड़ा था. इसके अलावा पुलिस को कई अन्य साक्ष्य भी मिल गए हैं.


तमंचे से चली गोली : डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम के मुताबिक मनीषा का पति संजय यादव पंखे के सर्विस सेंटर का काम देखता है. रविवार को संजय ने पत्नी के साथ ही ससुराल का घर छोड़ मायके में अपना सामान शिफ्ट किया था. संजय ने बताया है कि सुबह जब सामान लगाया जा रहा था, तभी एक बैग में रखे 315 बोर के तमंचे से गोली चल गई. गोली की आवाज इतनी तेज थी कि भाई व बच्चे भी सहम गए. मनीषा के दो बच्चे भी हैं. डीसीपी के अनुसार कि परिजनों ने इस घटना को जिस तरह से छिपाने का प्रयास किया है, उससे यह शक है कि या तो मनीषा को गोली मारी गई या फिर एक हादसे में उसकी जान चली गई. अब इन्हीं बिंदुओं पर पुलिस विवेचना कर रही है.


कहां से आया 315 बोर का तमंचा : डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम के अनुसार मामले में सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर पति के पास 315 बोर का तमंचा कहां से आया? अगर पति जानता था कि बैग में तमंचा रखा है तो उस बैग को ऊपर हिस्से में क्यों रखा? ऐसे में डीसीपी ने कहा कि तमंचा रखने के मामले में पति संजय आरोपी तो है ही, साथ ही अब यह मामला 302 या 304 का है.

यह भी पढ़ें : पत्नी से अवैध संबंधों का था शक, इसलिए दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

यह भी पढ़ें : मां की मौत के बाद दो सगे भाइयों में विवाद, शख्स ने अपने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details