गया: बिहार के गया में ईंट भट्ठा के मुंशी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. घटना के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस का दावा है, कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डॉग स्क्वाड टीम ने की जांचः गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के पिरासीन गांव की घटना है. शुक्रवार देर रात को अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर सत्यम कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे. इसके बाद फॉरेंसिक, डॉग स्क्वाड और टेक्निकल सेल की टीम मौके पर पहुंची. घटना की जांच शुरू की गई. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
जांच करती पुलिस. (ETV Bharat) बाराचट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला थाः मृतक की पहचान रामवृक्ष यादव के रूप में की गई है. बाराचट्टी थाना के भुरकुंडा गांव का रहने वाला था. डोभी में ईंट भट्ठा पर मुंशी का काम करता था. नगर पुलिस अधीक्षक गया की देखरेख में विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की विशेष टीम मामले की पड़ताल कर रही है. इस मामले को लेकर डोभी थाना में कांड अंकित कर जांच की जा रही है.
जांच करती पुलिस. (ETV Bharat) "ईंट भट्ठा के मुंशी की हत्या हुई है. अपराधियों ने धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विशेष टीम का गठन करते हुए फॉरेंसिक, डॉग स्क्वाड और टेक्निकल सेल की मदद से छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- आनंद कुमार, एसएसपी गया
इसे भी पढ़ेंःगया में युवक की गोली मारकर हत्या, मंगलवार की शाम से था लापता - Murder In Gaya