पटना: राजधानी पटना के दानापुर दियारा में अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व मुखिया प्रत्याशी उदय राय की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि वर्चस्व को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने उदय राय को 9 गोली मारी. घटना की सूचना पर अकिलपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
"पुरानी दुश्मनी को लेकर बदमाशों ने उदय की गोली मार कर हत्या की गयी है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किये हैं. मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक बयान दर्ज नहीं कराय गया है. मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- विनोद राम, थानाध्यक्ष
कहां मारी गोलीः दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र स्थित कासीमचक पंचायत के हरेशामचक देवी मंदिर के पास बदमाशों ने शुक्रवार को इस वारदात को अंजाम दिया. उदय, अपने घर हवसपुर से बाइक से दानापुर जाने के लिए पानापुर घाट जा रहे थे. इसी दौरान हरेशामचक देवी मंदिर के पास घात लगाये 6 बदमाशों ने उदय को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये.