बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या, तीन माह पहले जेल से आया था बाहर - MURDER IN DANAPUR

दानापुर में एक दबंग की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या के आरोप में जेल में बंद था. तीन माह पहले छूटा था.

Murder in Danapur
रोते बिलखते परिजन और मृतक उदय राय का फाइल फोटो. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 10:51 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर दियारा में अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व मुखिया प्रत्याशी उदय राय की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि वर्चस्व को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने उदय राय को 9 गोली मारी. घटना की सूचना पर अकिलपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

"पुरानी दुश्मनी को लेकर बदमाशों ने उदय की गोली मार कर हत्या की गयी है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किये हैं. मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक बयान दर्ज नहीं कराय गया है. मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- विनोद राम, थानाध्यक्ष

कहां मारी गोलीः दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र स्थित कासीमचक पंचायत के हरेशामचक देवी मंदिर के पास बदमाशों ने शुक्रवार को इस वारदात को अंजाम दिया. उदय, अपने घर हवसपुर से बाइक से दानापुर जाने के लिए पानापुर घाट जा रहे थे. इसी दौरान हरेशामचक देवी मंदिर के पास घात लगाये 6 बदमाशों ने उदय को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये.

क्या है विवादः परिजनों ने बताया कि प्रखंड के उपप्रमुख से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि 2015 में उदय के बड़े भाई शंभू राय की भी हत्या कर दी गयी थी. वह अपने पुत्र की हत्या मामले में पीपी के घर पैरवी करने के लिए अपने बहनाई अधिवक्ता के साथ गये थे तभी अपराधियों ने गोली मार दी थी. वहीं, पुलिस ने बताया कि 2022 में पतलापुर बाजार में करण कुमार की हत्या मामले में उदय को गिरफ्तार किया गया था. तीन माह पहले ही जेल से बाहर आया था.

खाना बनाकर रखने को कहा थाः उदय राय की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जा रही है. वर्तमान में दानापुर थाना क्षेत्र के इमलीतल शाहटोली के पास पूरे परिवार के साथ रह रहे थे. परिजनों ने बताया कि चार दिनों से वह हवसपुर में थे. शुक्रवार की सुबह पत्नी गुड़िया देवी को फोन कर कहा कि घर आ रहे हैं, खाना बनाकर रखना. वह दानापुर आ रहे थे तभी गोली मार दी गयी.

इसे भी पढ़ेंःपटना में ठेकेदार की हत्या, पूर्व मंत्री के आवास के पास कनपटी में मारी गोली, जनवरी में हुई थी शादी - murder in Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details