हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हत्या मामले में 2 साल पहले जेल से बाहर आए व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder in Charkhi Dadri - MURDER IN CHARKHI DADRI

Murder in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की खबर है. अचीना गांव में दो साल पहले बुधराम हत्या केस में सजा काटकर बाहर आया था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Murder in Charkhi Dadri
Murder in Charkhi Dadri (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 20, 2024, 2:24 PM IST

चरखी दादरी:हरियामा के चरखी दादरी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. खबर अचीना गांव से हैं, जहां पर रक्षाबंधन के दिन खेत के अंदर बने कमरे में व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. मृतक 43 वर्षीय बुधराम अपनी चाची की हत्या के मामले में दो साल पहले ही जेल से बाहर आया था. वह खेतों में बने कमरे में रहता था. जांच अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के कान के पास गोली मारी गई है. मौके से पुलिस ने दो खोल और तीन कारतूस बरामद किए हैं. वहीं, मृतक के चचेरे भाई के बयान बौंदकलां थाना पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

2 साल पहले जेल से आया था व्यक्ति: शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह खेती करता है. उसका चचेरा भाई बुधराम भी उनके साथ ही रहता था. लेकिन पिछले 6 महीने से वह खेत में बने कमरे में रह रहा था. दो साल पहले वह अपनी चाची लाली की हत्या के मामले में सजा पूरी करके जेल से बाहर आया था. महेंद्र ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन के दिन उनकी बहन राखी बांधने आई थी. राखी बंधवाने के लिए उसने बुधराम को दो बार फोन किया. लेकिन बुधराम ने फोन नहीं उठाया. सुबह करीब सात बजे वह उसे बुलाने के लिए खेत में गया.

खून से लथपथ पड़ा था मृतक: कमरे में पहुंचने पर उसने बुधराम को आवाज दी तो वह नहीं बोला. बाद में उसने कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था. इसके बाद उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर कारतूस व खोल बरामद किए. मृतक के चचेरे भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी आकाश हत्याकांड का खुलासा, दोस्त की बहन के साथ छेड़खानी की तो कर दिया मर्डर, तीन आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:विदेश भेजने के नाम पर 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार - FRAUD ACCUSED ARRESTED IN KARNAL

ABOUT THE AUTHOR

...view details