चरखी दादरी:हरियामा के चरखी दादरी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. खबर अचीना गांव से हैं, जहां पर रक्षाबंधन के दिन खेत के अंदर बने कमरे में व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. मृतक 43 वर्षीय बुधराम अपनी चाची की हत्या के मामले में दो साल पहले ही जेल से बाहर आया था. वह खेतों में बने कमरे में रहता था. जांच अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के कान के पास गोली मारी गई है. मौके से पुलिस ने दो खोल और तीन कारतूस बरामद किए हैं. वहीं, मृतक के चचेरे भाई के बयान बौंदकलां थाना पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
2 साल पहले जेल से आया था व्यक्ति: शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह खेती करता है. उसका चचेरा भाई बुधराम भी उनके साथ ही रहता था. लेकिन पिछले 6 महीने से वह खेत में बने कमरे में रह रहा था. दो साल पहले वह अपनी चाची लाली की हत्या के मामले में सजा पूरी करके जेल से बाहर आया था. महेंद्र ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन के दिन उनकी बहन राखी बांधने आई थी. राखी बंधवाने के लिए उसने बुधराम को दो बार फोन किया. लेकिन बुधराम ने फोन नहीं उठाया. सुबह करीब सात बजे वह उसे बुलाने के लिए खेत में गया.