बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में ये क्या हो रहा है? 24 घंटे में तीन हत्याएं, क्या दहशत में लोग मनाएं दिवाली

दीपावली की उत्साह के बीच 24 घंटे में बक्सर में तीन हत्या की घटना ने सनसनी फैला दी है. इलाके में लोग दहशत में हैं.

बक्सर में हत्या से हड़कंप
बक्सर में हत्या से हड़कंप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराधी बेखौफहो गए हैं. जिले के डुमराव अनुमंडल के अलग अलग थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के अंदर हुए तीन हत्या की घटना से हड़कम्प मच गया है. त्योहारों में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तमाम तैयारी को चुनौती देते हुए दो बुजुर्ग समेत एक 26 वर्षीय युवा की हत्या से प्रकाश के इस त्योहार में परिवार के सामने अंधेरा छा गया है. पुलिस अब तक एक हत्या के मामले चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

बक्सर में हत्या लोग दहशत में:दरअसल, 30 अक्टूबर को नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में अपराधियों ने 26 वर्षीय युवक को बैक टू बैक 6 गोली मारी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. हत्या के पीछ जमीन विवाद बताया जा रहा है. अभी पुलिस किसी की गिरफ्तारी होती उससे पहले ही बगेन गोला थाना क्षेत्र के बडारी टोला में 65 बर्षीय बुजुर्ग को देर रात कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पिट पीटकर घायल कर दिया. उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार:मृतक की पहचान का नाम बैजनाथ सिंह. पिता सूबेदार सिंह बताया जा रहा है.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीसरी घटना 31 अक्टूबर गुरुवार की है. जहां डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में एक नाबालिग ने 70 वर्षीय कमला साह नामक व्यक्ति की चाकू से गोद गोदकर हत्या कर फरार हो गया.जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

परिवार ने नहीं दर्ज कराया एफआईआर:30 अक्टूबर को नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में वार्ड पार्षद पुत्र हत्या मामले में अब तक पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. पुलिस के द्वारा बार बार सूचना देने के बाद भी अब तक पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज नहीं करायी है. जिसके कारण पुलिस की परेशानी और बढ़ गयी है. नावानगर थाना प्रभारी नन्दू कुमार ने बताया कि घटना के दिन से लेकर अब तक कई बार फोन करके आवेदन देने के लिए कहा गया, लेकिन पीड़ित परिवार ने आवेदन ही नहीं दिया है.

"हैदराबाद में कमाने गए दो युवाओं के बीच हुए विवाद की आंच देर रात बक्सर के बगेन गोला थाना क्षेत्र के बडारी टोला में पहुंच गया. एक पक्ष के लोगों के द्वारा 65 बर्षीय बुजुर्ग को लाठी डंडे से बुरी तरह से पीटा गया. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसमें संलिप्त चार आरोपियो की गिरफ्तारी हो गई है."-अफाख अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमराव

बदले की भावना दिया घटना को अंजाम:घटना की जानकारी देते हुए डुमराव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि डुमराव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में नाबालिग ने एक वृद्ध की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. घटना के पीछे की वजह तंत्रमंत्र बताया जा रहा है.नाबालिग की मां की मौत दो साल पहले ही हो चुकी है. बदले की भावना से इस घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गया है. जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें

बक्सर में 7 हत्यारों को उम्रकैद, 10 साल पहले जमीन विवाद में हुई थी हत्या

बक्सर में वार्ड पार्षद पुत्र की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना, दिवाली वाले घर में पसरा मातम

बक्सर में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत, मायके वालों ने कहा- दहेज के लिए मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details