बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में फाइनेंस कर्मी की हत्या, लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारने की आशंका - Murder in Begusarai

finance company employee Murder बेगूसराय में गुरुवार देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. आशंका है कि लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारी गई. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बाद पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया. पढ़ें, विस्तार से.

बेगूसराय में हत्या.
बेगूसराय में हत्या. (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 25, 2024, 9:38 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार देर शाम फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. आशंका जतायी जा रही है कि लूटपाट का विरोध के दौरान गोली मारी गयी होगी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बाद पुलिस पदाधिकारियों के अलावा डीएसपी भी मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

"प्रथम दृष्टया में युवक की हत्या गोली मारकर किया जाना प्रतीत हो रहा है. घटना को लेकर परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है. इस घटना में अपराधियों का मकसद क्या था, पता नहीं चल पाया है."- नेहा कुमारी, बलिया डीएसपी

क्या है घटनाः घटना बलिया थाना क्षेत्र के मामू भांजा स्थित गैस एजेंसी के पास की है. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया के रहने वाले कैलाश महतो के पुत्र नंदू महतो के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि नंदू महतो, बाइक से खगड़िया से अपने घर बड़ी बलिया लौट रहा था. तभी नेशनल हाईवे स्थित मामू भांजा के पास अपराधियों ने लूटपाट की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया है.

मौके पर पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

पुलिस कर रही जांच: बताया जा रहा है कि नंदू महतो, खगड़िया में एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था. इसलिए आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों को उसके काम के बारे में पता होगा. हो सकता है कि उसके पास कैश भी रहे होंगे. हालांकि, अभी इन सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. पुलिस के पास भी अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि हत्या किस वजह से की गयी. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःबेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी की हत्या, डीएम आवास के पास अपराधियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट - Murder In Begusarai

ABOUT THE AUTHOR

...view details