नरेंद्र सिंह, बाड़मेर एसपी (ETV Bharat Barmer) बाड़मेर.जिले में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 घंटे में पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया.
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रामीण थाना क्षेत्र के रामदियो की बस्ती देरासर जामीन ख़ां की हत्या हुई है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल और एमओबी टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गए. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के परिजनों को सुपुर्द किया गया.
पढ़ें :मां-बेटी ने जबरदस्ती बनाए अवैध संबंध, सुसाइड नोट में लिख युवक ने कर ली खुदकुशी - Young Man Dies By Suicide
घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई. इस दौरान मृतक के रिश्तेदार सखी खान (20 वर्ष) को दस्तयाब कर उससे कठोरता से पूछताछ और अनुसंधान किया गया. पूछताछ में उसने सोमवार रात्रि मे करीब 2 बजे सोते हुए जामीन खां के लाठी से कनपटी पर मार कर उसे जान से मारना स्वीकार किया है.
एसपी ने बताया कि अभी तक की पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सखी पुत्र शेर खां द्वारा अपनी पत्नि से मृतक जामीन के अवैध संबंधों के चलते घटना को अंजाम दिया. आरोपी को उसकी पत्नी और जामीन खां के अवैध संबंधो के बारे में पता चलने पर उसे लगातार उससे दूर रहने के लिए समझाना, उससे मारपीट करना और उसके बाद भी मृतक जामीन द्वारा आरोपी की पत्नि का पिछा नहीं छोड़ रहा था.
इसके चलते कल सोमवार रात्रि मे आरोपी सखी खान द्वारा मौका देख कर जामीन के अपने पशुओं के बाड़े में खुले में खाट पर सोते हुए पर लाठी से वार करके हत्या करना पाया गया है. अभी तक के अनुसंधान मे एक ही आरोपी द्वारा हत्या करना पाया गया है फिर भी सूक्ष्मता से अग्रिम अनुसंधान व आरोपी से पूछताछ जारी है.