बलौदा बाजार: एक शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेमी के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. शख्स ने पहले लाठी-डंडे से अपनी पत्नी के प्रेमी और उसकी मां के साथ ही अन्य रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला किया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान शख्स की पत्नी के प्रेमी की मौत हो गई. वहीं, अन्य को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
अवैध संबंध में मर्डर : सिमगा थाना क्षेत्र के चंदेरी गांव के एक शख्स के घर में घुसकर लाठी-डंडे से वार किया गया. आरोपी दीवार फांदकर देर रात अपनी पत्नी के प्रेमी के घर पहुंचा और अचानक लाठी डंडे से वार करने लगा. हमले में सिर पर गंभीर चोट लगने से एक शख्स की मौत हो गई. अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है. अवैध संबंध में मर्डर की बात सामने आ रही है.