आगरा :एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र में पिता ने दिव्यांग बेटी जहर देकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार सुबह जब बाप और बेटी जागे नहीं तो परिजन नीचे आए. देखा तो पलंग पर बेटी मृत पड़ी थी. उसके मुंह से झाग निकल रहा था तो किचन में पिता शव था. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि बेटी की जहर देकर हत्या के बाद पिता ने आत्महत्या की है. परिवार में कोई तनाव था. मृतक ने दूसरी शादी की थी. घटना वाले दिन पत्नी अभी घर पर नहीं थी.
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि मामला एत्मादउद्दौला थाना के कटरा बजीर खां का है. चंद्र प्रकाश (50) उर्फ पप्पू शूज फैक्ट्री में कटिंग कारीगर थे. परिजनों ने सूचना दी थी कि चंद्र प्रकाश ने आत्महत्या की है. उनकी बेटी खुशी (15) का शव पलंग पर पड़ा है. प्राथमिक जांच में परिवार में तनाव की बात सामने आई है. जिसके चलते ही ये कदम उठाया गया है. खुशी की जहर देकर हत्या के बाद चंद्र प्रकाश के आत्महत्या की है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.