उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग बेटी की जहर देकर हत्या के बाद पिता ने कर ली आत्महत्या, पत्नी गई थी दिल्ली - MURDER OF DISABLED DAUGHTER

Murder of Disabled Daughter : प्राथमिक जांच में परिवार में तनाव की बात सामने आई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

बेटी की हत्या के बाद पिता ने कर ली आत्महत्या.
बेटी की हत्या के बाद पिता ने कर ली आत्महत्या. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 3:37 PM IST

आगरा :एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र में पिता ने दिव्यांग बेटी जहर देकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार सुबह जब बाप और बेटी जागे नहीं तो परिजन नीचे आए. देखा तो पलंग पर बेटी मृत पड़ी थी. उसके मुंह से झाग निकल रहा था तो ​किचन में पिता शव था. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि बेटी की जहर देकर हत्या के बाद पिता ने आत्महत्या की है. परिवार में कोई तनाव था. मृतक ने दूसरी शादी की थी. घटना वाले दिन पत्नी अभी घर पर नहीं थी.


एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि मामला एत्मादउद्दौला थाना के कटरा बजीर खां का है. चंद्र प्रकाश (50) उर्फ पप्पू शूज फैक्ट्री में कटिंग कारीगर थे. परिजनों ने सूचना दी थी कि चंद्र प्रकाश ने आत्महत्या की है. उनकी बेटी खुशी (15) का शव पलंग पर पड़ा है. प्राथमिक जांच में परिवार में तनाव की बात सामने आई है. जिसके चलते ही ये कदम उठाया गया है. खुशी की जहर देकर हत्या के बाद चंद्र प्रकाश के आत्महत्या की है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

चंद्र प्रकाश के भाई इंद्रजीत ने बताया कि मैं मकान की छत पर बने कमरे में रहता हूं. सुबह चाय के लिए नीचे उतर कर आया था. मुझे भाई चंद्र प्रकाश का शव कमरे में मिला था. चंद्र प्रकाश की पहली पत्नी रेखा की तीन साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद भाई ने दिल्ली की महिला से शादी कर ली थी. मकान में दूसरी पत्नी, दिव्यांग बेटी के साथ भाई रहता था. दूसरी पत्नी रविवार को दिल्ली चली गई थीं.


यह भी पढ़ें : कुशीनगर में पिता की अजब करतूत; पड़ोसी को फंसाने के लिए कर दी 16 साल की बेटी की हत्या

यह भी पढ़ें : व्यक्ति ने बेटे के साथ मिलकर पत्नी और बेटी की हत्या की, घर में आग लगाकर शवों को जलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details