छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में एक के बाद एक हत्या का सिलसिला, कारेसरा में विवाद के बाद मर्डर, ग्रामीणों में आक्रोश - BEMETARA CRIME

बेमेतरा में नया साल शुरू होते ही क्राइम की घटनाएं बढ़ गई है.

BEMETARA MURDER
बेमेतरा में विवाद के बाद हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2025, 7:53 AM IST

बेमेतरा:साल 2025 शुरू होते ही जिले में हत्या के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को कारेसरा गांव में 50 साल के शत्रुघ्न साहू की हत्या कर दी गई. इससे पहले प्रेमी ने प्रेमिका की ससुर को जलाकर मार दिया.

बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कारेसरा गांव में 50 साल के शत्रुघ्न साहू की हत्या हुई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू सिटी कोतवाली थाना पहुंचे. घटना के संबंध में ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से बात की.

बेमेतरा एसपी हत्या के बारे में जानकारी देते हुए (ETV Bharat Chhattisgarh)

विवाद के बाद हत्या का आरोप:बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही टोप सिंह वर्मा ने शत्रुघ्न की हत्या की है. आक्रोशित परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. नाराज ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे अस्पताल से शव नहीं ले जाएंगे.

कारेसरा में चाकू मारकर हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

एसपी ने जल्द कार्रवाई का दिया भरोसा:बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने में एसपी रामकृष्ण साहू ने ग्रामीणों से मुलाकात कर कार्रवाई का भरोसा दिया है. मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि कारेसरा में हत्या की वारदात के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. घटना के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि विवाद हुआ है. मामले को लेकर परिजनों की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. जल्दी ही पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

प्रेमिका से बातचीत करने से रोका, प्रेमी ने बुजुर्ग ससुर को उतारा मौत के घाट
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बीजापुर में हत्या, ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से मिली लाश
नए साल पर पुरानी रंजिश में हत्या, दोस्त से गाली गलौच करना पड़ा भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details