हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी हत्या का आरोपी 14 साल बाद गिरफ्तार, पुलिस ने बिहार से पकड़ा - MURDER ACCUSED ARRESTED IN SONIPAT

MURDER ACCUSED ARRESTED IN SONIPAT: सोनीपत पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को 14 साल बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को बिहार से पकड़ा. हत्या का मामला 2011 का है. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.

MURDER ACCUSED ARRESTED IN SONIPAT
MURDER ACCUSED ARRESTED IN SONIPAT

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 1, 2024, 8:51 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 9:08 PM IST

25 हजार का इनामी हत्या का आरोपी 14 साल बाद गिरफ्तार.

सोनीपत: साल 2011 में होली के दिन शराब के नशे में दो दोस्तों ने आपने एक साथी की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर डाली थी. हत्या का एक आरोपी दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन दूसरा पिछले 14 साल से फरार चल रहा था, जिसे सोनीपत सीआईए यूनिट 3 ने बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस आरोपी पर हरियाणा पुलिस ने 25 हजार रुपए का ईनाम भी रखा गया था.

सोनीपत सीआईए यूनिट 3 ने बिहार के छपरा के रहने वाले बर्फीलाल उर्फ टाकेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके ऊपर 2011 में एक युवक की हत्या करने का आरोप है. आरोपी ने साल 2011 में होली के दिन शराब के नशे में आपने साथी बृजेश के साथ मिलकर अपने ही दोस्त नरेंद्र की लाठी डंडे से पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर डाली थी और मौके से फरार हो गया था. उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा था.

आखिरकर पुलिस के हाथ 14 साल बाद उसके गिरेबान तक गये. हत्या के दूसरे आरोपी बृजेश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. साल 2020 में हरियाणा पुलिस ने आरोपी बर्फीलाल पर 25 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया था. सोनीपत पुलिस की सीआईए यूनिट 3 ने उसे आखिरकार बिहार से गिरफ्तार कर लिया, जिसे सोमवार को राई थाने के हवाले कर दिया गया.

आरोपी बर्फीलाल के गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया कि राई थाना क्षेत्र में साल 2011 में तीन दोस्तों की शराब के नशे में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद बर्फीलाल और बृजेश ने आपने दोस्त नरेंद्र की लाठी डंडों से पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर डाली थी. इसके बाद बृजेश को तो दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि बर्फीलाल फरार चल रहा था. उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार रूपए का ईनाम भी रखा था. ये गिरफ्तारी करीब 14 साल बाद की गई है.

ये भी पढ़ें- होली के दिन सोनीपत में खूनी खेल, रंजिश के चलते युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या
ये भी पढ़ें- 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सोनीपत में 11 लाख की लूट केस में है आरोपी
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ा क्राइम ग्राफ! सोनीपत और पलवल में युवक की हत्या, जींद में हत्या के आरोपी गिरफ्तार
Last Updated : Apr 1, 2024, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details