ETV Bharat / state

हरियाणा में प्लंबर की चमकी किस्मत, लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी, पत्नी को बोला- अब तेरे लिए घर बनाऊंगा

सिरसा के खैरपुर में किराए के मकान में रहने वाले एक प्लंबर की किस्मत उस वक्त बदल गई जब उसको डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी.

PLUMBER WINS LOTTERY WORTH CRORE
प्लंबर की लगी लॉटरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 9 hours ago

Updated : 8 hours ago

सिरसा: देशभर में लॉटरी के नाम पर हमेशा एक नई उम्मीद और उत्साह होता है, लेकिन जब यह खुशखबरी किसी परिवार तक पहुंचती है, तो इसका असर कई गुना बढ़ जाता है. हरियाणा के सिरसा में प्लंबर का काम करने वाले शख्स ने जब लॉटरी लगने की बात सुनी तो उसको एकबारगी तो यकीन ही नहीं हुआ. लॉटरी भी हजार या लाख की नहीं, बल्कि डेढ़ करोड़ की लगी है, इस खुशी के मारे पूरा परिवार रात भर नहीं सोया.

लगा बधाइयों का तांता : दरअसल, सिरसा जिले के खैरपुर में किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की किस्मत एक ही रात में ऐसी चमकी कि परिवार ईश्वर का धन्यवाद करते नहीं थक रहा. मंगल सिंह नामक शख्स जो की प्लंबर का काम करता था, अपनी पत्नी और बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था. तकरीबन 5-6 सालों से वो लॉटरी के टिकट खरीद रहा था, लेकिन कल देर रात 9 बजे जब उसे लॉटरी बेचने वाले एजेंट का फोन आया तो कि उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. आज सुबह से ही मंगल के घर आस पड़ोस और रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है.

प्लंबर की लगी लॉटरी (ETV Bharat)

5-6 सालों से खरीद रहे लॉटरी का टिकट : मंगल का कहना है कि वो लॉटरी के पैसे से सबसे पहले अपना खुद का मकान बनाएगा और बाकी बचे पैसो से वो अपनी बेटी के भविष्य को संवारने का काम करेंगे और कुछ दान भी करेंगे. मीडिया से बातचीत में मंगल सिंह ने बताया कि वो पिछले कई सालों से लॉटरी खरीद रहा था, लेकिन कल रात जैसे ही उसे लॉटरी लगने की सुचना मिली तो उसकी और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मंगल ने कहा कि प्लंबर के काम में उसके परिवार का गुजारा मुश्किल से होता है. अब वो अपने काम को विस्तार देगा और अपना खुद का मकान बनाएगा.

"अब घर बनाने का सपना पूरा होगा" : वहीं मंगल की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले कई सालों से उसके पति लॉटरी खरीद रहे थे. अब डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है तो सबसे पहले तो खुद का मकान बनाएंगे. पड़ोसी महेंद्रपाल ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि मंगल की लॉटरी निकली है, वो इसके लिए उसे शुभकामनाएं देते हैं और आगे अच्छे भविष्य की कामना करते हैं. इस जीत ने यह भी साबित कर दिया कि कभी-कभी एक छोटी सी आशा भी जीवन को बदल सकती है. इस परिवार की खुशी और संतोष इस बात का प्रतीक है कि जीवन में कभी भी अच्छे दिन आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : 50 साल से लॉटरी खरीद रहा था शख्स, आखिर में काम आया 'लेडी लक', बुढ़ापे में खुली किस्मत - Preetam Lal Jaggi

इसे भी पढ़ें : गुमशुदा लोगों का फरिश्ता बना 'मिसिंग पर्सन', 6 हजार से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलवाया, सरकार से मदद की आस

सिरसा: देशभर में लॉटरी के नाम पर हमेशा एक नई उम्मीद और उत्साह होता है, लेकिन जब यह खुशखबरी किसी परिवार तक पहुंचती है, तो इसका असर कई गुना बढ़ जाता है. हरियाणा के सिरसा में प्लंबर का काम करने वाले शख्स ने जब लॉटरी लगने की बात सुनी तो उसको एकबारगी तो यकीन ही नहीं हुआ. लॉटरी भी हजार या लाख की नहीं, बल्कि डेढ़ करोड़ की लगी है, इस खुशी के मारे पूरा परिवार रात भर नहीं सोया.

लगा बधाइयों का तांता : दरअसल, सिरसा जिले के खैरपुर में किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की किस्मत एक ही रात में ऐसी चमकी कि परिवार ईश्वर का धन्यवाद करते नहीं थक रहा. मंगल सिंह नामक शख्स जो की प्लंबर का काम करता था, अपनी पत्नी और बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था. तकरीबन 5-6 सालों से वो लॉटरी के टिकट खरीद रहा था, लेकिन कल देर रात 9 बजे जब उसे लॉटरी बेचने वाले एजेंट का फोन आया तो कि उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. आज सुबह से ही मंगल के घर आस पड़ोस और रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है.

प्लंबर की लगी लॉटरी (ETV Bharat)

5-6 सालों से खरीद रहे लॉटरी का टिकट : मंगल का कहना है कि वो लॉटरी के पैसे से सबसे पहले अपना खुद का मकान बनाएगा और बाकी बचे पैसो से वो अपनी बेटी के भविष्य को संवारने का काम करेंगे और कुछ दान भी करेंगे. मीडिया से बातचीत में मंगल सिंह ने बताया कि वो पिछले कई सालों से लॉटरी खरीद रहा था, लेकिन कल रात जैसे ही उसे लॉटरी लगने की सुचना मिली तो उसकी और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मंगल ने कहा कि प्लंबर के काम में उसके परिवार का गुजारा मुश्किल से होता है. अब वो अपने काम को विस्तार देगा और अपना खुद का मकान बनाएगा.

"अब घर बनाने का सपना पूरा होगा" : वहीं मंगल की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले कई सालों से उसके पति लॉटरी खरीद रहे थे. अब डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है तो सबसे पहले तो खुद का मकान बनाएंगे. पड़ोसी महेंद्रपाल ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि मंगल की लॉटरी निकली है, वो इसके लिए उसे शुभकामनाएं देते हैं और आगे अच्छे भविष्य की कामना करते हैं. इस जीत ने यह भी साबित कर दिया कि कभी-कभी एक छोटी सी आशा भी जीवन को बदल सकती है. इस परिवार की खुशी और संतोष इस बात का प्रतीक है कि जीवन में कभी भी अच्छे दिन आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : 50 साल से लॉटरी खरीद रहा था शख्स, आखिर में काम आया 'लेडी लक', बुढ़ापे में खुली किस्मत - Preetam Lal Jaggi

इसे भी पढ़ें : गुमशुदा लोगों का फरिश्ता बना 'मिसिंग पर्सन', 6 हजार से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलवाया, सरकार से मदद की आस

Last Updated : 8 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.