ETV Bharat / state

पानीपत में हत्या की आशंका पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया, पहले माना गया था हादसा - शव को कब्र से बाहर निकाला

हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने पानीपत के पलड़ी गांव में बुजुर्ग महिला की डेड बॉडी को कब्र से बाहर निकलवाया है.

DEAD BODY TOOK OUT FROM GRAVE
शव को कब्र से बाहर निकाला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 4, 2024, 5:08 PM IST

पानीपत: जिले के पलड़ी गांव में आग लगने से मौत का ग्रास बनी एक बुजुर्ग महिला के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. परिजनों ने पहले इसे एक हादसा मानकर महिला के शव को कब्र में दफना दिया था, लेकिन अब परिजनों ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या की गई है. इसके लिए उन्होंने थाने में शिकायत की. इसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए शव को कब्र से बाहर निकालना जरूरी थी. इसके लिए पुलिस ने टीम गठित कर और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला.

पहले परिजनों ने माना हादसा : जानकारी के अनुसार, दरअसल, महिला बीड़ी पीती थी, इस कारण लगी आग को परिजनों ने हादसा मान लिया था. लेकिन जब महिला का मोबाइल और उसके कानों के झुमके परिजनों को नहीं मिले, तो शक की सुई हत्या की तरफ घूमी. ऐसे में बुजुर्ग महिला की बेटी विनोद की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला.

शव को कब्र से बाहर निकाला (Etv Bharat)

ऐसे हुआ हत्या का शक : बुजुर्ग महिला की बेटी विनोद ने बताया कि मां के मोबाइल पर बार बार कॉल किया जा रहा है, जिसे हर बार आरोपी कॉल काट दे रहा है. ऐसे में जाहिर है, ये हत्या है. उन्होंने बताया कि उनके बेड के पास खून की छींटे भी मिले हैं. उसके कानों की बालियां भी गायब है. इस बीच पुलिस ने भी दावा किया है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होगा. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि महिला कमरे में अधजली अवस्था में मिली थी.

इसे भी पढ़ें : पानीपत में घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक व्यक्ति घायल, पड़ोसी गांव की बेटी भगाकर लाया था बेटा

पानीपत: जिले के पलड़ी गांव में आग लगने से मौत का ग्रास बनी एक बुजुर्ग महिला के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. परिजनों ने पहले इसे एक हादसा मानकर महिला के शव को कब्र में दफना दिया था, लेकिन अब परिजनों ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या की गई है. इसके लिए उन्होंने थाने में शिकायत की. इसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए शव को कब्र से बाहर निकालना जरूरी थी. इसके लिए पुलिस ने टीम गठित कर और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला.

पहले परिजनों ने माना हादसा : जानकारी के अनुसार, दरअसल, महिला बीड़ी पीती थी, इस कारण लगी आग को परिजनों ने हादसा मान लिया था. लेकिन जब महिला का मोबाइल और उसके कानों के झुमके परिजनों को नहीं मिले, तो शक की सुई हत्या की तरफ घूमी. ऐसे में बुजुर्ग महिला की बेटी विनोद की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला.

शव को कब्र से बाहर निकाला (Etv Bharat)

ऐसे हुआ हत्या का शक : बुजुर्ग महिला की बेटी विनोद ने बताया कि मां के मोबाइल पर बार बार कॉल किया जा रहा है, जिसे हर बार आरोपी कॉल काट दे रहा है. ऐसे में जाहिर है, ये हत्या है. उन्होंने बताया कि उनके बेड के पास खून की छींटे भी मिले हैं. उसके कानों की बालियां भी गायब है. इस बीच पुलिस ने भी दावा किया है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होगा. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि महिला कमरे में अधजली अवस्था में मिली थी.

इसे भी पढ़ें : पानीपत में घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक व्यक्ति घायल, पड़ोसी गांव की बेटी भगाकर लाया था बेटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.