धनबाद:शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार में सोमवार की रात अपराधियों ने अरशद आलम उर्फ बाबला खान को गोली मार दी. घटना के बाद उसे आनन फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बाबला खान नया बाजार के धोबिया मोहल्ला का रहने वाला है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबला ने पैथ लैब परिसर में अपनी गाड़ी पार्क करने गया था. इस दौरान तीन अपराधी मौके पर पहुंचे. इनमें से एक अपराधी ने अन्य दो साथियों से बाबला की पहचान करायी. दोनों अपराधियों ने उसके ऊपर पिस्टल से हमला करना चाहा लेकिन बाबला और अपराधियों के बीच पिस्टल की छीना झपटी होने लगी. बाद में अपराधियों ने बबला के सिर पर पिस्तौल के बट से जोरदार हमला किया, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया और उसे गोली मार दी गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी नौशाद आलम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने दो खोखा और एक पिस्टल बरामद किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, सिटी एसपी अजीत कुमार ने मामले को लेकर कहा कि गोली चलने की घटना घटी है. एक पिस्टल और दो खोखा बरामद हुआ है. परिजन द्वारा अबतक शिकायत नहीं की गई. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.