छत्तीसगढ़

chhattisgarh

हत्या को आत्महत्या का रूप देकर बचने की फिराक में थे दो शातिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Murder accused arrested in Bastar

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 10, 2024, 10:39 PM IST

बस्तर में हत्या को आत्महत्या का रूप देने वाले दो शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक घटना के दिन दोनों से मृतक की किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान आरोपियों ने पीट-पीट कर शख्स की हत्या कर दी.गिरफ्तार

Murder in Bastar
बस्तर में हत्या (ETV Bharat)

बस्तर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

बस्तर:जिले में इन दिनों आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीच लगातार पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में पुलसि ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 2 हत्यारों को गिरफ्तार किया है. दोनों हत्या को आत्महत्या का रूप देकर बचने की फिराक में थे.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बस्तर जिले के पुलिस चौकी ककनार का है. यहां 7 जून को ककनार गांव में देवी जात्रा पूजा का आयोजन किया गया था. इस जात्रा में जगबंधु कश्यप और कोटवार जगतुराम मौर्य के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. उसी रात करीब 12 बजे पुरन मौर्य और जगतुराम मौर्य जो कि ग्राम ककनार थाना मारडूम के निवासी हैं. जगबंधु के घर पहुंचे और सल्फी के झाड़ से सल्फी निकालने के लिए ले गए. दिन में हुए लड़ाई को लेकर दोनों में फिर से विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद दोनों आरोपी जगबंधु को घुटने के बल से गुप्तांग पर वार किया. मुक्का-लात मारकर जमीन पर पटक दिए. इससे जगबंधु जमीन पर मुंह के बल गिर गया. इसके बाद दोनों आरोपी मिलकर जगबंधु के सीने पर लगातार पैरों से जोरदार प्रहार किए. पैरों के प्रहार से जगबंधु की मौत हो गई.

"ककनार गांव में 7 जून को देवी जात्रा पूजा का आयोजन किया गया था. इस जात्रा में जगबंधु कश्यप और कोटवार जगतुराम मौर्य के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. रात के करीब 12 बजे दोनों में वापस विवाद हुआ. इस दौरान दोनों में मारपीट हुई. पुरन मौर्य और जगतुराम मौर्य ने जगबंधु की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद फंदे से उसके घर में शव को रख कर आत्महत्या का रूप दिया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने पर आरोपियों से पूछताछ की गई. आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है." -महेश्वर नाग, एएसपी, बस्तर

दोनों आरोपी गिरफ्तार: जगबंधु की हत्या के बाद दोनों आरोपी हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए मृतक के शव को उठाकर उसी के घर में ले गए. घर की परछी में हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए रस्सी से उसे फांसी पर टांग दिया. अगली सुबह पुलिस को फांसी लगाने की जानकारी मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. पोस्टमार्टम में आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस बल को गांव में रवाना किया गया. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गांव से ही आरोपी पुरन मौर्य और जगतुराम मौर्य को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपियों ने हत्या की बात को स्वीकार कर लिया. पुलिस ने मारडूम थाने में अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

बलरामपुर में गर्भवती महिला की बेरहमी से हत्या, तीन साल का बच्चा भी गंभीर - Balrampur Murder Case
पत्नी खूब चलाती थी मोबाइल, पैसे का भी था टेंशन, परेशान पति ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट - Manendragarh Man Kills Wife
शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार - Murder for liquor in Durg

ABOUT THE AUTHOR

...view details