पिथौरागढ़: कार्यकाल खत्म होने से 19 दिन पहले पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के सरमोली वार्ड के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जगत मर्तोलिया ने अपना त्यागपत्र जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा को आज ईमेल के माध्यम से भेजा है.
उन्होंने अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया है कि राज्य वित्त और 15 वें वित्त के बजट का अमाउंट ही बोर्ड में रखा जाता है. जबकि समस्त योजनाएं का नाम और राशि के साथ बोर्ड से पास की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत नियमावली के अनुसार उक्त बजट अध्यक्ष की निधि नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण बजट पर बोर्ड और गठित समितियों का अधिकार होता है. जिला पंचायत अध्यक्ष इस बजट की घोषणा भी नहीं कर सकती है. नियमों के विरुद्ध केवल जिले के आठ में से एक विकासखंड पिथौरागढ़ में ही सर्वाधिक बजट लगाया गया है.