पटना: राजधानी पटना स्थित सिविल कोर्ट में बीते 13 मार्च को हुए ट्रांसफार्मर ब्लास्ट मामले में घायल मुंशी की इलाज के दौरान बीत रात पटना में मौत हो गई है. मृतक मुंशी की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
ट्रांसफर्मर ब्लास्ट में चौथी मौत: बता दें कि बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर निवासी जितेंद्र कुमार पटना सिविल कोर्ट में मुंशी का काम करते थे. 13 मार्च को एक वकील की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना में तकरीबन चार लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. जहां घटना के दो दिन बाद दो वकील की मौत हो चुकी थी, उसके बाद कल रात घायल मुंशी जितेंद्र कुमार की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई.
काम के दौरान हुआ हादसा:अब तक इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं मृतक मुंशी जितेंद्र कुमार शर्मा पिछले 15 सालों से सिविल कोर्ट में मुंशी का काम करते थे और बीते 13 मार्च को भी वो सिविल कोर्ट में वकील के साथ काम करने गए थे. अचानक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हुआ है जिसमें वह भी बुरी तरह से घायल हो गए थे.