बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिविल कोर्ट ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में घायल मुंशी की इलाज के दौरान मौत, घटना में अब तक वकील समेत चार की मौत - Patna Civil Court Transformer Blast - PATNA CIVIL COURT TRANSFORMER BLAST

Patna Civil Court Transformer Blast : पटना सिविल कोर्ट परिसर में हुए ट्रांसफर्मर ब्लास्ट में एक और शक्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इससे पहले इस हादसे में अब तक वकील समेत चार की मौत हुई है और कई लोग झुलस गए थे. घायल मुंशी की इलाज के दौरान हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 2:04 PM IST

पटना: राजधानी पटना स्थित सिविल कोर्ट में बीते 13 मार्च को हुए ट्रांसफार्मर ब्लास्ट मामले में घायल मुंशी की इलाज के दौरान बीत रात पटना में मौत हो गई है. मृतक मुंशी की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

ट्रांसफर्मर ब्लास्ट में चौथी मौत: बता दें कि बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर निवासी जितेंद्र कुमार पटना सिविल कोर्ट में मुंशी का काम करते थे. 13 मार्च को एक वकील की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना में तकरीबन चार लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. जहां घटना के दो दिन बाद दो वकील की मौत हो चुकी थी, उसके बाद कल रात घायल मुंशी जितेंद्र कुमार की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई.

काम के दौरान हुआ हादसा:अब तक इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं मृतक मुंशी जितेंद्र कुमार शर्मा पिछले 15 सालों से सिविल कोर्ट में मुंशी का काम करते थे और बीते 13 मार्च को भी वो सिविल कोर्ट में वकील के साथ काम करने गए थे. अचानक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हुआ है जिसमें वह भी बुरी तरह से घायल हो गए थे.

मुआवजा और नौकरी की भी मांग: इधर मृतक मुंशी का शव रविवार की सुबह उनके घर राघोपुर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मचा गया. पत्नी निशु देवी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी निशु देवी सरकार और नीतीश कुमार से मुआवजा और नौकरी की भी मांग कर रही हैं ताकि उनका परिवार चल सके. इधर घटना को लेकर मृतक मुंशी के भतीजा अश्वनी कुमार ने बताया कि बीते 13 मार्च को पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हुआ था. जिसमें उस दिन वकील देवेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जब कि घटना में चार लोग घायल हुए थे.

"घटना में मेरे चाचा जो मुंशी का काम करते थे वह भी घायल थे और कल रात में उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई. इधर घटना को लेकर सरकार ने मुआवजे का ऐलान तो किया है लेकिन अभी तक मिला नहीं है. परिवार को मुआवजे की जरूरत है और उनके बच्चे भी अभी छोटे हैं."- अश्वनी कुमार, मृतक मुंशी का भतीजा

पढ़ें-पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट, मौतों का जिम्मेदार कौन, जानिए अब तक क्या हुआ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details