संतकबीरनगरः जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले मुन्ना भाई की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि कंट्रोल रूम लखनऊ से परीक्षा केंद्र पर सूचना मिली कि संजय कुमार की जगह कोई दूसरा परीक्षा दे रहा है.
सूचना पर 18 फरवरी को द्वितीय पाली के जब संजय कुमार के हस्ताक्षर, फोटो, आधार कार्ड मिलान किया गया तो गड़बड़ी मिली. इसके बाद बायोमेट्रिक का भी नहीं मिलान हुआ था. इसके बाद पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम सौरभ शर्मा है. वह, ग्राम खैरा थाना हवेली जिला मुंगेर बिहार का रहने वाला है. वह संजय कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा है. सौरभ ने यह भी बताया कि मुंगेर के रहने वाले राजीव ने उसे 2 लाख रुपये के बदले संजय कुमार की जगह परीक्षा देने को कहा था. परीक्षा देने से पहले उसे एडवांस ऑनलाइन भेज दिया गया था. इसके बाद वह खलीलाबाद आकर परीक्षा केंद्र भुजैनी विद्यालय गया और संजय की जगह परीक्षा दे रहा था.