धौलपुर. नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन ने बुधवार को शहर के प्रमुख चौराहे एवं रास्तों पर अतिक्रमण हटाया. प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर मैटेरियल को भी जब्त किया है. इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया.
नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों समेत गुलाब बाग चौराहे से लेकर जगदीश तिराहे तक लोगों ने जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया था. दुकानों के सामने टिनशेड एवं अस्थाई दुकानें लगा दी गई थी. इससे मुख्य सड़क मार्ग संकरा हो गया था. आए दिन जाम के हालात पैदा हो रहे थे. नगर परिषद प्रशासन को अतिक्रमण की लगातार शिकायत मिल रही थी. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए थे, लेकिन किसी ने अपने स्तर पर अतिक्रमण नहीं हटाए. इस पर बुधवार को पुलिस का जाप्ता लेकर अतिक्रमण हटाए गए. दुकानों के सामने आगे सड़क की तरफ निकल रहे टिनशेड, अस्थाई दुकान, चाय की थड़ी, जूस की दुकान और साइन बोर्ड सभी को ध्वस्त कर दिया और मैटेरियल को भी कब्जे में लिया.