कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय कुल्लू शहर में अब नगर परिषद ने अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को नगर परिषद कुल्लू की टीम ने शहर से 35 रेहड़ियों को हटाया तो वहीं, 15 खोखों को भी कब्जा मुक्त किया गया. इसके अलावा कुल्लू शहर में कमेटी की दुकानों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दुकानदारों को भी नोटिस जारी किया गए हैं और उन्हें 24 घंटे के भीतर उन दुकानों को खाली करने के निर्देश भी दिए हैं. ऐसे में नगर परिषद कुल्लू की कार्रवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया.
नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार हरि सिंह यादव टीम के साथ पूरे कुल्लू शहर का भ्रमण करते रहे और दुकानों के बाहर सामान लगाने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई. वहीं, उन्होंने दुकानों पर अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों को भी 24 घंटे का नोटिस देते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा यह दुकान खाली नहीं की गई तो उन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.