कानपुर :शहर में कुछ दिनों पहले सीसामऊ नाले में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में कुछ दिनों पहले मेयर प्रमिला पांडेय ने विभागीय अफसरों की क्लास लगाई थी. वहीं, शुक्रवार को मेयर कई थानों की फोर्स लेकर सीसामऊ नाले पर बने अवैध निर्माण ढहाने पहुंच गईं. मेयर का निर्देश मिलते ही अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी. आनन-फानन में बुलडोजर दौड़ने लगा. इसी बीच क्षेत्रीय लोगों ने जानकारी सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी को दी तो वे भी मौके पर पहंच गईं. इस दौरान विधायक मेयर से अभियान रोकने की गुहार लगाने के साथ एक हफ्ते की मोहलत मांगती रहीं.
मौके पर पहुंचीं सपा विधायक नसीम सोलंकी ने मेयर प्रमिला पांडेय से कहा- यहां के लोगों को एक हफ्ते का समय दे दीजिए. इस पर मेयर प्रमिला पांडेय ने नसीम से कहा- बेटा, एक सेकेंड की मोहलत नहीं दूंगी. यह कहते हुए मेयर आगे बढ़ गईं. हालांकि नसीम फिर भी कार्रवाई रोक देने की गुजारिश करती रहीं. दोनों में काफी देर तक अतिक्रमण हटाने को लेकर बात होती रही. विधायक और मेयर अपनी-अपनी बात कहती रहीं. मेयर ने सपा विधायक नसीम से ये तक कहा कि जो बच्चा मरा, वो हमारा बच्चा था. हम किसी को अतिक्रमण नहीं करने देंगे.आखिरकार बुलडोजर नहीं रुका और अवैध निर्माण हटाने का काम चलता रहा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने विधायक की गुजारिश और मेयर की दो टूक का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.