सहारनपुर: जिले की तहसील बेहट में प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का अभियान जोरों पर है. जिला अधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने अब-तक करीब 93 बीघा भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है. किसानों द्वारा नदी की जमीन पर अवैध रूप से खेती की जा रही थी, जिसे चिन्हित कर कार्रवाई की गई है.
हुसैनपुर नवादा ग्राम पंचायत में नदी की 13 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा था, जिसे ट्रैक्टर चलाकर मुक्त कराया गया है. इसी प्रकार, अलाउद्दीनपुर बॉस में 20 बीघा, मदनपुरा में 35 बीघा और बादशाही बाग में 25 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त किया गया है. प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि जिले की सभी सरकारी जमीनें, विशेष रूप से धारा 77 से आच्छादित भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.
एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार सर्वेक्षण कर रही है और जहां भी अतिक्रमण पाया जा रहा है. वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है.
इस अभियान के दौरान कई स्थानों पर फसल भी नष्ट की गई है. हुसैनपुर नवादा में किसानों द्वारा गेहूं की फसल उगाई गई थी, जिसे ट्रैक्टर से नष्ट कर जमीन को पुनः सरकारी नियंत्रण में लिया गया है. यह कार्रवाई संदेश देती है कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त है और किसी भी अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बेहट तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सरकारी जमीन पर कब्जा करने से बचें और कानून का पालन करें. प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह के अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें कानूनी प्रक्रिया के तहत दंडात्मक कदम भी उठाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत पर भड़के परिजन, ऑक्सीजन नहीं देने का आरोप, स्टाफ ने परिजनों को पीटा
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में पेंशन फ्राॅड; स्वर्गवासी पेंशनधारकों के परिजन डकार गए करोड़ों की धनराशि