दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जल्द शुरू होगी हिंडन नदी की सफाई, नगर आयुक्त ने प्रदूषण स्रोतों की मैपिंग कराने के दिए निर्देश - Hindon River Cleaning Plan - HINDON RIVER CLEANING PLAN

हिंडन नदी की सफाई को लेकर दिल्ली नगर निगम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को हिंडन नदी की सफाई पर विशेष तौर पर काम करने के निर्देश दिए गए. इसके लिए प्रदूषण स्रोतों की मैपिंग और कार्य योजना तैयार की जाएगी.

जल्द शुरू होगी हिंडन नदी की सफाई
जल्द शुरू होगी हिंडन नदी की सफाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: हिंडन नदी की सफाई को लेकर नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है. इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने हिंडन नदी की सफाई योजना पर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर हिंडन नदी की सफाई पर विशेष तौर पर काम करने के निर्देश दिए गए. साथ ही हिंडन नदी से जुड़े 9 नालों पर अभियान के तौर पर काम करने को कहा गया.

नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग, निर्माण विभाग, पशु चिकित्सा विभाग और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर हिंडन नदी की पॉल्यूशन सोर्सेस की मैपिंग और सफाई योजना प्लान तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए. इस पहल को लेकर नगर आयुक्त ने बताया कि हिंडन नदी को साफ करने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. हिंडन विहार, सिटी फॉरेस्ट, केला भट्टा, नंदग्राम, डासना, प्रताप विहार, राहुल विहार, अर्थला, करहेड़ा इलाके के नाले जो सीधे तौर पर हिंडन नदी से कनेक्ट है, उनकी खास तौर पर सफाई करायी जाएगी.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: यमुना नदी में चल रहा था अवैध खनन, एसडीएम को देख भागे माफिया

इससे नालों के माध्यम से हिंडन नदी तक कूड़ा पहुंचने से रोका जा सकेगा. इसके लिए नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को नालों के अंदर जाल लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी तरह के कचरे को नदी में गिरने से रोका जा सके. वहीं, नगर निगम की ओर से हिंडन नदी के प्रदूषण स्रोतों की मैपिंग की जा रही है. साथ ही हिंडन नदी की सफाई के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है. इसके लिए हिंडन नदी को प्रभावित करने वाले शहर के 9 बड़े नालों की सफाई प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी.

नगर आयुक्त ने बताया कि जल निगम के अधिकारियों को टेपिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया गया है. इससे हमारी टीम जल्द से जल्द हिंडन नदी को साफ कर सकेगी और इस दौरान लोगों को होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी. इस योजना के तहत निगम हिंडन नदी में गिरने वाले नालों को व्यवस्थित करने की तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में यमुना नदी के किनारे फिर बसाया गया बांसेरा पार्क, बेमिशाल है इसकी खूबसूरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details