नई दिल्ली: हिंडन नदी की सफाई को लेकर नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है. इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने हिंडन नदी की सफाई योजना पर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर हिंडन नदी की सफाई पर विशेष तौर पर काम करने के निर्देश दिए गए. साथ ही हिंडन नदी से जुड़े 9 नालों पर अभियान के तौर पर काम करने को कहा गया.
नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग, निर्माण विभाग, पशु चिकित्सा विभाग और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर हिंडन नदी की पॉल्यूशन सोर्सेस की मैपिंग और सफाई योजना प्लान तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए. इस पहल को लेकर नगर आयुक्त ने बताया कि हिंडन नदी को साफ करने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. हिंडन विहार, सिटी फॉरेस्ट, केला भट्टा, नंदग्राम, डासना, प्रताप विहार, राहुल विहार, अर्थला, करहेड़ा इलाके के नाले जो सीधे तौर पर हिंडन नदी से कनेक्ट है, उनकी खास तौर पर सफाई करायी जाएगी.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: यमुना नदी में चल रहा था अवैध खनन, एसडीएम को देख भागे माफिया