नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव गुरुवार को स्थगित हो गया. दरअसल, स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव के लिए बुलाई गई सदन की बैठक को डॉ. शैली ओबेरॉय ने 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी उनके आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में कार्यवाही को स्थगित किया जाता है.
बता दें, स्टैंडिग कमेटी के एक सदस्य के चुनाव के लिए गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बुलाई गई थी. चुनाव को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे, जिसमें मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन जब आम आदमी पार्टी के पार्षद पहुंचे और उन्हें सदन में मोबाइल ले जाने से मना किया गया तो वे भड़क उठे और गेट पर धरना देने बैठ गए.
'AAP' को हार का डर: इसके बाद मेयर ने सदन की कार्रवाई शुरू की और अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि मोबाइल पर पाबंदी बूथ के अंदर है, हाउस में नहीं. मेयर ने दो बार सदन की कार्रवाई को स्थगित किया, लेकिन अधिकारियों के न मानने पर मेयर ने सदन की कार्यवाही को पांच अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया. वहीं, भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद हार के डर से जानबूझ कर सदन में नहीं गए.
मोबाइल अंदर लेकर जाने से रोका:दरअसल,आम आदमी पार्टी के पार्षद जब सदन में दाखिल होने के लिए गेट पर पहुंचे, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें मोबाइल लेकर अंदर जाने से रोक दिया. इससे नाराज होकर AAP पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि निगम कमिश्नर भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. निगम के किसी भी चुनाव में सदन के अंदर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी, ऐसे में आज यह पाबंदी क्यों है. उन्होंने कहा कि कमिश्नर को इस आदेश को वापस लेना होगा. इस पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप पार्षदोंं की गुंडागर्दी चल रही है और उन्हें सदन में घुसने नहीं दिया जा रहा है. गेट पर कब्जा कर लिया है.