छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर निगम ने कर वसूली के लिए चलाई स्पेशल स्कीम, दना दन भर रहा है खजाना - special scheme for tax collection

Special scheme for tax collection राजनांदगांव नगर निगम में 31 जुलाई तक सम्पत्ति कर भुगतान के लिए मिल रही सवा छह प्रतिशत छूट का असर करदाताओं में दिखाई दे रहा है.बीते 2 साल के मुकाबले इस वर्ष अब तक कर की अधिक वसूली हुई है. लेकिन इसके बाद भी हर साल की तरह शत प्रतिशत कर वसूली पिछड़ी हुई है. Municipal Corporation launched special scheme

Municipal Corporation launched special scheme
नगर निगम ने कर वसूली के लिए चलाई स्पेशल स्कीम (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 6:03 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 6:24 PM IST

राजनांदगांव :राजनांदगांव नगर निगम ने राजस्व करों की वसूली के लिए अभियान चलाया है. जिसमें करदाताओं को कर का भुगतान के लिए 6.25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.यदि 31 जुलाई तक कोई संपत्ति कर का एकमुश्त भुगतान करता है तो उसे इस छूट का फायदा मिलेगा.इस स्कीम का बड़ा असर भी राजनांदगांव में देखने को मिल रहा है.क्योंकि बात यदि पिछले दो सालों की करें तो इस बार संपत्ति कर की ज्यादा वसूली हुई है.

वसूली के लिए चलाई स्पेशल स्कीम (ETV Bharat Chhattisgarh)

नगर निगम में एकमुश्त संपत्ति कर देने पर छूट :नगर निगम 31 जुलाई के बाद कर का भुगतान करने वालों को भी छूट देगा. जिसमें एक अगस्त से 30 दिसम्बर 2024 तक भुगतान करने पर 4 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. सम्पत्ति कर,जलकर और समेकितकर की शत-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य लेकर चल रहे राजस्व अमले ने इस वर्ष सम्पत्ति कर में 35 प्रतिशत,जलकर और समेकित कर में 14-14 प्रतिशत की कर वसूली की है. यदि वसूली की बात करें तो ये पिछले साल के मुकाबले 29 लाख रुपए अधिक है.

अब तक कितनी हुई कर वसूली :राजस्व वसूली के लिए मिली छूट का असर निगम में दिख रहा है. अभी जुलाई तक की स्थिति में वर्ष 2022-23 में तीनों कर मिलाकर 3 करोड़ 27 लाख की कर वसूली हुई थी. वहीं वर्ष 2023-24 में 3 करोड़ 50 लाख रूपए की वसूली हुई. वहीं इस वर्ष 2024-25 में अभी जुलाई तक की स्थिति में 3 करोड़ 78 लाख रूपए की कर वसूली हुई है.

अगर कर रहे हैं आप भी नौकरी की तलाश तो ऐसे चूनेबाजों से रहें सावधान
पकड़ा गया छत्तीसगढ़ का ड्रीम गर्ल, मोहब्बत के पेंच लड़ाकर डेढ़ करोड़ का लगा चुका था चूना - Cyber Fraud
बिलासपुर में पूजा पाठ कराने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार - online fraud in Bilaspur
Last Updated : Jul 16, 2024, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details