बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गजब का दिमाग लगाया है भाई, 'ट्रेन की बोगी' के नीचे भी गाड़ी ऊपर भी गाड़ी! देखना है तो आ जाइये पटना - Chiraiyatad Bridge - CHIRAIYATAD BRIDGE

Train Painted On Chiraiyatad Bridge: पटना के चिरैयाटांड़ ओवर ब्रिज पर नगर निगम की तरफ से 3D पेंटिंग की गई है. जहां पेंटिंग कर ब्रिज पर ट्रेन की बोगी की तस्वीर बनाई गई है. ऐसे में ब्रिज देखने में काफी खूबसूरत लगने लगा है. रास्ते से गुजर रहे लोग रुक कर ब्रिज को एक बार जरूर देख रहे हैं.

Train Painted On Chiraiyatad Bridge
राजधानी का अनोखा ओवर ब्रिज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 10:37 AM IST

राजधानी का अनोखा ओवर ब्रिज (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों एक अनोखा ओवर ब्रिज देखने को मिल रहा है, जो ट्रेन जैसा दिखता है. जी हां, पटना का एक ऐसा ओवर ब्रिज जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस ओवर ब्रिज को इस तरह से पेंट किया गया है जैसे लग रहा है कि कोई ट्रेन गुजर रही हो. ट्रेन की बोगी ट्रेन में बैठे पैसेंजर ट्रेन की खिड़की हू ब हू ट्रेन की बोगी जैसी दिख रही है.

राजधानी का अनोखा ओवर ब्रिज (ETV Bharat)

ट्रेन की बोगी की तस्वीर बनवाई:दरअसल, पटना का चिरैयाटांड़ ओवर ब्रिज पर नगर निगम की तरफ से ट्रेन की बोगी की तस्वीर बनवाई गई है. यह 3D पेंटिंग देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. हर कोई जो इस रास्ते से गुजर रहा है वह रुककर इस ब्रिज को एक बार जरूर देख रहा हैं. कई लोग मोबाइल में तस्वीर कैद कर रहे हैं. यही नहीं इन दिनों यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.

राजधानी का अनोखा ओवर ब्रिज (ETV Bharat)

3D पेंटिंग की गई:नगर निगम प्रशासन की तरफ से 3D पेंटिंग के माध्यम से ट्रेन की बोगी बनाई गई है. बिहार में पूर्व मध्य रेल अंतर्गत ट्रेनों का परिचालन होता है. ऐसे में इस पर पूर्व मध्य रेल लिखा हुआ है और इस ट्रेन का नाम इंटरसिटी दिया गया है और रेल यात्रियों की तस्वीर भी बनाई गई है.

राजधानी का अनोखा ओवर ब्रिज (ETV Bharat)

साइकिल लटका हुआ दिखा:इसके अलावा खिड़की के पास में लोग अपने दूध के गैलन और साइकिल लटका कर राजधानी पहुंचते हैं. यह भी तस्वीर के माध्यम से दिखाया गया है. ट्रेन के बोगी के साथ-साथ ट्रेन की पहिया की भी तस्वीर चित्रकार के द्वारा बनाया गया है. बता दें कि इंटरसिटी ट्रेन में किस तरह से लोग सफर करते है इस बात को काफी बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है.

राजधानी का अनोखा ओवर ब्रिज (ETV Bharat)

स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा काम:बता दें कि पटना नगर निगम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए राजधानी के जितने भी ओवर ब्रिज है उस ओवर ब्रिज के जल जीवन हरियाली, मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से 3D पेंटिंग करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम ने नए कांसेप्ट के जरिए ट्रेन की बोगी को ओवरब्रिज पर पेंटिंग बनवाया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

इसे भी पढ़े- सीतामढ़ी: समाहरणालय के भवनों की दीवारों पर की जा रही मिथिला पेंटिंग, लोगों को कर रहा आकर्षित

Last Updated : Jun 14, 2024, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details