हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पानी का अवैध कनेक्शन हुआ तो कटेगा चालान, फील्ड में निकली नगर निगम की टीम - illegal water connections in Solan - ILLEGAL WATER CONNECTIONS IN SOLAN

Illegal water connections: पानी के अवैध कनेक्शनों को लेकर सोलन नगर निगम ने कमर कस ली है. घर-घर जाकर वॉर्डों में पानी के कनेक्शनों की जांच की जा रही है.

Illegal water connections in Solan
सोलन में हो रही अवैध पानी के कनेक्शनों की जांच (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 8:16 PM IST

एकता काप्टा, नगर निगम सोलन की कमिश्नर (ETV Bharat)

सोलन:शहर में बढ़ती पानी की समस्या पर विराम लगाने के लिए नगर निगम सोलन ने शहर में अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसके लिए निगम की टीमें घर-घर जाकर वॉर्डों में पानी के कनेक्शन की जांच कर रही हैं.

ऐसे में अगर किसी घर में पानी के एक से ज्यादा कनेक्शन दिख रहे हैं तो उन पर कार्रवाई होगी. नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता काप्टा ने जानकारी देते हुए बताया इससे पहले भी मई माह में एक अवैध कनेक्शन नगर निगम की पानी की लाइन में देखने को मिला था. इसके बाद से नगर निगम ने एक कमेटी का गठन किया. इस कमेटी में एसडीओ और जेई मिलकर काम कर रहे हैं.

यही टीम अब अवैध पानी के कनेक्शनों की जांच कर लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है. पानी की समस्या को लेकर डीसी सोलन के साथ भी बैठक हुई है. वहीं, शहर में जिन लोगों की पानी की टंकी ओवरफ्लो हो रही है. उन लोगों के भी चालान करने के निर्देश दिए गए हैं.

डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा पानी की समस्या को लेकर उनके पास भी शिकायतें आ रही थी जिसको लेकर उन्होंने आईपीएच विभाग और नगर निगम से मिलकर बात की है. बैठक के दौरान देखने को मिला है कि दोनों विभागों में कोऑर्डिनेशन की कमी देखने को मिल रही थी.

शहर में पानी के हैं कुल 8800 कनेक्शन:

वहीं, सोलन डीसी ने कहा "बीते 15 दिनों की रिपोर्ट देखी जाए तो आईपीएच विभाग ने 66 लाख लीटर पानी दिया था. शहर में 5वें दिन पानी की सप्लाई की जानी थी. वहीं, शहर में कुल 8800 पानी के कनेक्शन हैं. इसके अलावा शहर में पानी के कुछ अवैध कनेक्शन लगे हुए हैं. पानी की टंकियों से भी पानी ओवरफ्लो होता है जिस वजह से पानी की कमी हो रही थी."

ये भी पढ़ें:हिमाचल पहुंचते ही कमजोर हुआ मानसून, जानिए क्यों अलर्ट के बाद भी इस बार हो रही कम बारिश

Last Updated : Jul 2, 2024, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details