सोलन:शहर में बढ़ती पानी की समस्या पर विराम लगाने के लिए नगर निगम सोलन ने शहर में अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसके लिए निगम की टीमें घर-घर जाकर वॉर्डों में पानी के कनेक्शन की जांच कर रही हैं.
ऐसे में अगर किसी घर में पानी के एक से ज्यादा कनेक्शन दिख रहे हैं तो उन पर कार्रवाई होगी. नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता काप्टा ने जानकारी देते हुए बताया इससे पहले भी मई माह में एक अवैध कनेक्शन नगर निगम की पानी की लाइन में देखने को मिला था. इसके बाद से नगर निगम ने एक कमेटी का गठन किया. इस कमेटी में एसडीओ और जेई मिलकर काम कर रहे हैं.
यही टीम अब अवैध पानी के कनेक्शनों की जांच कर लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है. पानी की समस्या को लेकर डीसी सोलन के साथ भी बैठक हुई है. वहीं, शहर में जिन लोगों की पानी की टंकी ओवरफ्लो हो रही है. उन लोगों के भी चालान करने के निर्देश दिए गए हैं.