मुंगेर: बिहार के मुंगेर में शराब तस्करों पर कार्रवाई लगातार एक बड़ा सवाल बना हुआ है. अधिकांश मामलों में पहली बार हो या दूसरी बार हो, शराब धंधेबाज को एक सप्ताह के अंदर जमानत मिल रही है. तीसरी बार वो फिर नामजद होते हैं लेकिन धंधा नहीं छोड़ते हैं. शातिर अपराधी कई उपनाम का प्रयोग करते हैं ताकि उसका अपराधिक इतिहास नहीं बनें. ऐसे ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी मुन्ना झा के पुत्र शराब माफिया कटिमन का है. इसके खिलाफ मोहन कुमार, मोहन कुमार पंडित, मोहन पंडित, कृष्ण मोहन झा और मोहन झा के नाम से 6 प्राथमिक दर्ज है और पांच मामले में ये चार्जशीटेड है.
कई मामलों में दर्ज है केस: बता दें कि शराब तस्कर कटिमन पर कई मामलों में केस दर्ज है. जिसमें कोतवाली थाना कांड संख्या 236 /2020, यहां 60 लीटर विदेशी शराब बरामदगी में मोहन कुमार पंडित उर्फ कटिमन, कांड संख्या 665/2022, यहां विदेशी शराब बरामदगी में मोहन कुमार उर्फ कटिमन एवं कांड संख्या 131/2024, यहां 95 लीटर देसी महुआ शराब बरामद होने पर मोहन झा के नाम से वो नामजद है.
फायरिंग और रंगदारी का भी है मामला: इसके आलावा कांड संख्या 367/2013 डकैती एवं रिकॉभरी में मोहन कुमार उर्फ कटिमन, कांड संख्या 94/2020 रंगदारी में मोहन कुमार पंडित उर्फ कटिमन एवं कांड संख्या 53/2022 हत्या की नीयत से फायरिंग में कृष्ण मोहन झा उर्फ कटिमन के नाम से चार्जशीटेड है.