मुंगेरःलोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को बिहार की जिन पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें मुंगेरभी शामिल है, जहां प्रचार का शोर शनिवार को थम गया और अब इस सीट पर जीत की उम्मीद लिए प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क में जुट गये हैं. इसके साथ ही जीत के समीकरणों को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं मुंगेर लोकसभा सीट का इतिहास और ताजा सियासी समीकरण.
मुंगेर सीट का इतिहासःबिहार की हॉट सीटों में शुमार मुंगेर लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास बड़ा ही दिलचस्प रहा है. 1952 के पहले आम चुनाव में मुंगेर से 4 सांसद चुनकर गये थे. दरअसल बड़ा इलाका होने के कारण तब मुंगेर को चार लोकसभा क्षेत्रों में बांटा गया था- मुंगेर नॉर्थ वेस्ट, मुंगेर साउथ-ईस्ट, मुंगेर सदर सह जमुई ( एससी) मुंगेर सदर सह जमुई ( सामान्य).
1952 में मुंगेर से चार सांसद चुने गयेःइस तरह पहले आम चुनाव में मुंगेर से 4 सांसद चुने गये. नॉर्थ वेस्ट से सुरेशचंद्र मिश्र, मुंगेर साउथ-ईस्ट से मथुरा प्रसाद, मुंगेर सदर सह जमुई (एससी) से नयनतारा दास और मुंगेर सदर सह जमुई ( सामान्य) से बनारसी प्रसाद सिंह.
पिछले तीन चुनावों से NDA का दबदबाः 1957 में दो लोकसभा क्षेत्र और 1962 से ये सीट एक लोकसभा क्षेत्र पर परिवर्तित हो गयी. पिछले तीन चुनावों की बात करें तो इस सीट पर NDA का कब्जा रहा है. जिनमें दो बार तो जेडीयू के ललन सिंह ने जीत दर्ज की तो 2014 में एलजेपी की वीणा देवी ने जीत का परचम लहराया.
NDA Vs INDI गठबंधन में मुकाबला:2024 के लोकसभा चुनाव में मुंगेर लोकसभा सीट पर भी NDA औरINDI गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. NDA ने एक बार फिर मौजूदा सांसद और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने गैंगस्टर रहे अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को मैदान में उतारकर ललन सिंह के सामने कड़ी चुनौती पेश की है.
NDA का मजबूत गढ़ बन चुका है मुंगेरः पिछले लोकसभा चुनावों पर नजर डाले तो मुंगेर NDA का गढ़ बनता जा रहा है, क्योंकि 1999 से हुए पांच चुनावों में 2004 को छोड़कर 4 बार यहां NDA ने ही विजयी पताका फहराई है. 2009 और 2019 में इस सीटच से जीत दर्ज करनेवाले जेडीयू के मौजूदा सांसद ललन सिंह इस सीट से तीसरी बार जीतनेवालों में अपना नाम दर्ज कराने की हरसंभव कोशिश में जुटे हुए हैं.
मुंगेर लोकसभा सीटःः 2009 से अब तकः इस सीट पर 2009 में हुए चुनाव में NDA प्रत्याशी के तौर पर जेडीयू के ललन सिंह ने आरजेडी के रामबदन राय को हराया और पहली बार मुंगेर लोकसभा सीट के सांसद बने. 2014 में जेडीयू ने NDA से अलग होकर चुनाव लड़ा और इस बार ललन सिंह को NDA प्रत्याशी के तौर पर उतरीं एलजेपी की वीणा देवी ने हरा दिया. 2019 में जेडीयू ने फिर NDA के बैनर तले चुनाव लड़ा और जेडीयू प्रत्याशी ललन सिंह ने कांग्रेस की नीलम देवी को हराकर इस सीट से दूसरी बार सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया.