मुंगेर : बिहार के मुंगेर में जिलाधिकारी ने दो डाटा ऑपरेटर की सेवा समाप्त और एक राजस्व कर्मीको निलंबित कर दिया है. आरोप है कि पूरबसराय निवासी फहराना खातून ने गलत तरीके से जमाबंदी किए जाने का आरोप लगाया था. इस आरोप की जांच डीएम के निर्देश पर की गई. जांच में डीसीएलआर ने आरोप को सत्य पाया और उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई.
डीएम ने दो डाटा कर्मी और राजस्व कर्मी पर लिया एक्शन: सदर अंचल के डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार झा, रंजन कुमार की डीएम ने सेवा समाप्त कर दी है. वहीं राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार आर्य को निलंबित किया गया है. मंगलवार को मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सदर अंचल के दो डाटा इंट्री ऑपरेटर को अनियमितता एवं कर्तव्यहीनता के आरोप में एक्शन लिया है.
अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई: जिलाधिकारी ने बताया कि पुरबसराय दिलीप महल के निकट की निवासी फरहाना खातून द्वारा आवेदन दिया गया था कि सदर अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार झा एवं रंजन कुमार द्वारा वहां के राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार आर्य की मिलीभगत से विधिवत प्रक्रिया के विरुद्ध जाकर गलत तरीके से जमीन का जमाबंदी कराया गया था.
महिला के आवेदन पर हुई कार्रवाई: फरहाना खातून के आवेदन पर जिलाधिकारी द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीएलआर सदर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. जांच में उक्त तीनों कर्मियों को दोषी पाते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उन पर कार्रवाई कर दोनों डाटा इंट्री ऑपरेटर की जहां सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है, वहीं राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार आर्य को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
''जिले में किसी भी कर्मियों के खिलाफ यदि कार्यों के प्रति अनियमितता अथवा कर्तव्यहीनता की शिकायत मिलेगी तो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.''- अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी, मुंगेर
मुंगेर डीएम का कर्मचारियों को सख्त संदेश: उन्होंने सख्त लहजे में सभी कर्मचारियों अथवा कर्मियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि वे इस तरह का कार्य कर रहे हैं तो अभी ही खुद को ऐसे कृत्य से दूर कर लें, अन्यथा वैसे कर्मियों को न सिर्फ सेवा से बर्खास्त किया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. इधर जिलाधिकारी द्वारा तीनों कर्मियों के खिलाफ किए गए कार्रवाई से सभी विभाग के कर्मियों में हड़कंप है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में DM ने राजस्व कर्मी को किया बर्खास्त, 17 के विरुद्ध चल रही जांच, विभाग में मचा हड़कंप