राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'ड्रीम गर्ल' बनकर ठगी : पहले फोन पर की अश्लील बात और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल, मुंबई पुलिस ने आरोपी को अलवर से दबोचा - Fraud By Posing as A Girl

Fraud In Alwar,राजस्थान के अलवर निवासी एक शख्स ने पहले तो मुबंई के एक बड़े अधिकारी से लड़की बनकर अश्लील बातें की और फिर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अधिकारी से 50 हजार रुपए बैंक खाते में डलवाए थे. इस मामले में रविवार को मुबंई पुलिस ने अलवर पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया.

FRAUD BY POSING AS A GIRL
मुबंई और अलवर पुलिस की कार्रवाई (Photo : Etv bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 7:04 AM IST

अलवर. जिले के दानपुरा गांव में रैणी थाना पुलिस और महाराष्ट पुलिस दल ने संयुक्त रूप से दबिश देकर सेक्सटॉर्शन के मामले में एक युवक को दस्तयाब किया है. युवक ने मुंबई में रहने वाले एक बड़े अधिकारी को अपने जाल में फंसाया था. आरोपी ने पहले अधिकारी का अश्लील वीडियो बनाया और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए बैंक खाते में डलवाए. आरोपी पीड़ित को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. बाद में पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी. इस पर मुंबई पुलिस अलवर पहुंची और रैणी पुलिस के सहयोग से आरोपी को दस्तयाब किया. आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन से कई अहम जानकारी व वीडियो मिली है.

एक हाई प्रोफाइल मामले में रैणी पुलिस की इमदाद से मुम्बई पुलिस ने आशीष को दस्तयाब किया है. रैणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि मुंबई पुलिस रैणी थाना क्षेत्र में आई थी व सेक्सटॉर्शन का आरोपी के बारे में जानकारी दी थी. इस पर टीम बनाकर आरोपी को दस्तयाब किया गया. दस्तयाब कर आरोपी को मुंबई पुलिस को सुपुर्द किया गया है. उन्होंने बताया कि ठग आशीष स्वामी ने मुम्बई के एक बड़े अधिकारी को अपनी बातों में फंसाया और लड़की बनकर उसके साथ अश्लील कॉल की. इस दौरान ठग ने अधिकारी के अश्लील वीडियो बनाए और उसके बाद आरोपी अधिकारी को ब्लैकमेल करने लगा. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए खाते में डलवा लिए. यह अपराध सायबर फ्रॉड में आता है.

इसे भी पढ़ें :साइबर व सीबीआई अधिकारी बनकर करते थे लोगों से ठगी, 8 ठग गिरफ्तार, 2.14 लाख रुपए बरामद - Operation Antivirus against cyber crime

उसके बाद भी आरोपी लगातार अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहा था और रुपए देने का दबाव बना रहा था. परेशान पीड़ित ने मामले की सूचना मुंबई पुलिस को दी. मुंबई पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि फोन करने वाला आरोपी अलवर के मेवात क्षेत्र का रहने वाला है. इस पर मुंबई पुलिस अलवर पहुंची और अलवर पुलिस की मदद से मामले में आरोपी को दस्तयाब किया. यह आरोपी पहले भी कई लोगों को ठग चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details